खेत में कार्य कर रहे मजदूर पर हाथी ने किया हमला,गंभीर
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आज प्रातः बिलासपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम इंदरपुर में खेत में कार्य कर रहे मजदूर पर हाथी ने हमला कर दिया जिससे मजदूर को गंभीर चोटें आ गयीं। चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास खड़े लोग वहां पहुंचे और मजदूर को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया। हमले के कई घण्टे पश्चात भी हाथी खेत में ही घूमते रहे जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना रहा। जानकारी के अनुसार ग्राम इंदरपुर बिलासपुर निवासी लखविंदर सिंह पुत्र बग्गा सिंह आज प्रातः करीब 5बजे खेत में कार्य के लिए गया था। इसी दौरान खेत में दो बड़े हाथी घुस आये और उन्होंने लखविंदर पर हमला कर दिया जिससे लखविंदर के शरीर पर कई जगह गुम चोटें आ गयीं। शोर मचाता हुआ घायल लखविंदर जब खेतों में छिपता हुआ किसी तरह घर के समीप पहुंचा और लड़खड़ाकर गिर पड़ा। चीख पुकार की आवाज सुनकर परिजनों सहित आसपास के कई लोग भी वहां आ पहुंचे और उन्होंने घायल लखविंदर को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसकी हालत अभी चिंताजनक बतायी जा रही है। घायल की पत्नी रंजीत कौर ने बताया कि घटना के कई घंटे पश्चात भी दोनों हाथी खेत में घूमते रहे जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। मामले की जानकारी वन विभाग को भी दे दी गयी है। वहीं अन्य घटनाओं में मोहल्ला खेड़ा निवासी राम किशन पाल पुत्र मेवालाल व ग्राम कनकपुर नारायणपुर निवासी चन्द्र पांडे पुत्र स्व. प्रकाश भी घायल हुए जिनका जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार किया गया।