वायरल रेप काण्ड की जांच शुरू,पीड़िता और चाचा भतीजे तलब
डीआईजी के आदेश के बाद सीओ काशीपुर ने शुरू की जांच’ पुलिस ने पीड़िता सहित अन्य को पूछताछ के लिए बुलाया
उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
रूद्रपुर/काशीपुर। सोशल मीडिया पर सुर्खियां बनी दो नामी गिरामी उद्यमियों के रेप काण्ड के मामले में डीआईजी का आदेश मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच कर रहे काशीपुर सीओ ने पूछताछ के लिए पीड़ित युवती सहित अन्य सम्बंधित लोगों को तलब किया है। जांच आगे बढ़ी तो इस मामले की सच्चाई सबके सामने आ सकती है। गौरतलब है कि पिछले दिनों एक शोरूम के स्वामी और उसके भतीजे द्वारा युवती को ब्लैकमेल करके उसके साथ रेप करने की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। पीड़ित युवती ने खुद सोशल मीडिया पर फोटो और व्हाट्सएप पर हुई बातचीत के कुछ अंश वायरल किये थे। युवती ने सोशल मीडिया पर रेप काण्ड की पूरी कहानी शेयर करते हुए नामी गिरामी शोरूम के स्वामी और उसके भतीजे पर आरोप लगाया था कि दोनों ने उसके साथ कई बार रेप किया। कथित पीड़िता ने कहा था कि उसे शोरूम के स्वामी ने एक वर्ष पहले मीटिंग के बहाने एक होटल में बुलाया और वहां पर उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। उसके बाद उसके साथ रेप किया गया और अश्लील वीडियो भी बना ली। बाद में अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ रूद्रपुर के आलीशान होटलों और रामनगर के रिसोर्ट में कई बार दोनों उद्यमियों ने बलात्कार किया। रेप की यह कहानी सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से वायरल हो रही है। युवती ने यह भी दावा किया था कि उसके पास दोनों उद्यमियों के खिलाफ पक्के सबूत हैं जिन्हें वह समय आने पर कोर्ट में पेश करेगी। सोशल मीडिया पर ही लोगों से अपने लिए मदद करने वाली इस युवती ने अभी तक पुलिस से मदद नहीं मांगी है। लेकिन इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी अजय जोशी ने कल खुद इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी वरिंदरजीत सिंह को जांच के आदेश दिये। एसएसपी ने जांच के आदेश मिलने के बाद मामले की जांच सीओ काशीपुर मनेाज ठाकुर को सौंप दी। जिसके बाद सीओ मनोज ठाकुर ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि शुरूआती जांच में पुलिस ने सोशल मीडिया पर अब तक वायरल हुई सभी जानकारियां कब्जे में लेकर पीड़ित युवती की पहचान कर ली है और पुलिस पीड़िता तक पहुंच गयी है। मामले को लेकर जानकारी लेने पर आज सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि डीआईजी के आदेश के बाद रेपकाण्ड के मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल जांच को आगे बढ़ाने के लिए पीड़ित युवती और इस प्रकरण से सम्बंधित लोगों को पूछताछ के लिए आज बुलाया गया है। पूछताछ में मामला सही पाया गया तो मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बहरहाल मामले की जांच शुरू होने से अब इस प्रकरण में दो नामी गिरामी उद्यमियों की मुश्किलें बढ़ गयी है।