मैं नौटंकी करने वाला विधायक नहींः शुक्ला
रूद्रपुर। टोल प्लाजाके मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आज विधायक शुक्ला ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कुछ दिन पूर्व टोल प्लाजा बंद कराने के मुद्दे पर उनसे पूछा गया कि वह मौन क्यों हैं? उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि जनता टोल के खिलाफ नहीं बल्कि एनएच निर्माण में तेजी चाहती है। पूर्व में भूमि अधिग्रहण विवादों के कारण सरकार समय से भूमि उपलब्ध नहीं करा पा रही थी लेकिन अब स्थिति स्पष्ट हो चुकी है और एनएच निर्माण कार्य तेजी से होगा। शुक्ला ने भाजपा के ही एक जनप्रतिनिधि का नाम लिये बिना उन पर तंज कसते हुए कहा कि वह नौटंकी करने वाले नहीं बल्कि काम करने वाले विधायक हैं और जनता के लिए जहां भी जरूरत होगी वह धरातल पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने टोल प्लाजा विवाद का लगभग पटाक्षेप कर दिया है। शासना देश जारी होने के बाद अब जिस जमीन का मुआवजा नहीं मिलने के कारण भूमि पर निर्माण नहीं हो पा रहा था अब भूमि के मालिकानों को चार गुना मुआवजा मिलने से निर्माण का रास्ता स शफ हो गया है। शुक्ला ने कहा कि मैं कानून हाथ में नहीं लेता और वही काम करता हूं जिससे पार्टी की छवि भी धूमिल न हो और जनता के काम भी हों। शुक्ला ने कहा कि वह अधूरे सड़क निर्माण को पूरा कराने के लिए पिछले लम्बे समय से प्रयासरत हैं।