आयुष मंत्रालय में तबादलों से हरक सिंह नाराज,जांच के आदेश

विभागीय मंत्री के अनुमोदन के बिना हुए कई तबादले

0

देहरादून,(उद संवाददाता)। आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने विभाग में रातों रात हुए तबादलों को लेकर जांच के आदेश जारी कर दिये हैं। हरक सिंह रावत अचानक हुए ट्रांसफर से सकते में हैं। उनको इस बात पर भी गुस्सा है कि एक दिन पहले ही ट्रांसफर को जीरो सेशन किए जाने की फाइल उनके पास पहुंची और उसके अगले दिन ही ट्रांसफर कर दिये गये। बता दें कि आयुष विभाग के निदेशक डॉ- एके त्रिपाठी ने 25जून की सायं जीरो सेशन ट्रांसफर की फाइल अनुमोदन के लिए आयुष मंत्री हरक सिंह रावत के पास भेजी थी। उसी दिन रातोंरात प्रदेश भर में बड़े स्तर पर ट्रांसफर की सूची भी तैयार कर दी गयी। जिस पर हरक सिंह रावत ने सवाल खड़े कर दिए हैं। तबादला सूची में ज्यादातर ट्रांसफर अनुरोध के आधार पर किये गये हैं। ट्रांसफर सवालों के घेरे में इसलिए आये हैं कि इनके लिए विभागीय मंत्री हरक सिंह रावत का अनुमोदन नहीं लिया गया जबकि ट्रांसफर को जीरो सेशन करने के एक दिन पहले ही उनके पास फाइल भेजी गयी थी। फिर ऐसा क्या हुआ कि अचानक ट्रांसफर कर दिये गये? आयुष विभाग के निदेशक डॉ- एके त्रिपाठी की ओर से जारी किए गए आदेश में 24 ट्रांसफर अनुरोध कि आधार पर किये गये हैं। जबकि जनहित में किए गए ट्रांसफरों की संख्या 2-3 ही है। इन सभी ट्रांसफरों को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.