स्वीडन से आये बच्चे को अगवा करने का प्रयास

0

हल्द्वानी,(उद संवाददाता)। अपनी मां के साथ स्वीडन से आये एक बच्चे को कुछ लोगों ने तमंचे की नोंक पर अगवा करने का प्रयास किया जिससे वहां हड़कम्प मच गया। शोर शराबा होने पर आरोपी वहां से फरार हो गये और पीड़ित एनआरआई महिला अपने बच्चे के साथ कोतवाली पहुंची जहां उसने सारे मामले की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार मूलरूप से कोतलखेड़ा बिलासपुर की रहने वाली हरवीर कौर का विवाह वर्ष 2007 में बिलासपुर निवासी सतनाम सिंह के साथ हुआ था। विवाह के उपरान्त दम्पत्ति स्वीडन में रहने के लिए चले गये जहां पर उन्होंने स्वीडिश नागरिकता भी ले ली। आज हरवीर कौर अपने माता पिता, वाहन चालक, अपनी 9 साल की बेटी और 5 साल के बेटे तथा अपनी बहन के बेटे के साथ गाड़ी पर हल्द्वानी आ रही थी। उन्होंने अपनी बहन के बेटे का हल्द्वानी के किसी स्कूल में एडमिशन कराना था। उन्होंने बताया कि उनकी बहन का अपने पति से तलाक का केस चल रहा है जिसके चलते उसका पति उनसे रंजिश रखता है। जैसे ही उनकी गाड़ी सुशीला तिवारी अस्पताल के पास पहुंची तो उनके जीजा और उसके रिश्तेदारों ने तमंचे की नोंक पर उन्होंने गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसकी बहन का बेटा समझकर उनके पांच वर्षीय पुत्र सतवीर सिंह को अगवा करने का प्रयास किया जिससे वहां हड़कम्प मच गया। बच्चे की मां हरवीर कौर और अन्य लोगों ने शोर शराबा मचाना शुरू कर दिया जिससे वह धमकी देकर फरार हो गये। घटना के बाद पीड़िता कोतवाली पहुंची और मामले की सारी जानकारी पुलिस को दी। पीड़िता हरवीर कौर ने बताया कि वह इन दिनों टूरिस्ट वीजा पर भारत आयी हुई हैं। यदि स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वह इसकी शिकायत स्वीडन हाई कमीशन से करेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.