एनएच 74 पर दर्जनों अतिक्रमण ध्वस्त
लालपुर,(उद संवाददाता)। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने आज अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया और एनएच 74 की जद में आ रहे दर्जनों अतिक्रमण जेसीबी के जरिए ध्वस्त कर दिये गये जिससे वहां व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। एनएच ने लालपुर क्षेत्र में अतिक्रमण की जद में आ रहे दुकानों और आवासीय भवनों के स्वामियों को निर्माण हटाने के लिए नोटिस चस्पा कर एक सप्ताह का समय दिया था लेकिन उन्होंने एक सप्ताह तक निर्माण कार्य नहीं हटाये जिसको लेकर उन्होंने उक्त लोगों को 25जून तक अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी थी। जिस पर आज एसडीएम विवेक शुक्ला, सीओ हिमांशु शाह और एनएच के अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे और जेसीबी मशीन के जरिए अतिक्रमण की जद में आ रही सब्जी और मुर्गा मार्केट की लगभग दो दर्जन से ेअधिक कच्ची पक्की दुकानें ध्वस्त कर दीं जिससे वहां व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। उनकी अधिकारियों से तीखी नोंकझोंक भी हुई लेकिन भारी पुलिस बल के चलते उनकी कोशिश नाकाम रही। एनएच अधिकारियों ने बताया कि यह अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
गरीबों की आफत बड़ों को राहत
लालपुर,(उद संवाददाता)। एनएच 74 की जद में आ रहे अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आज प्रशासन ने शुरू की। लालपुर क्षेत्र में पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी के जरिए अतिक्रमण ध्वस्त करना शुरू किया। अतिक्रमण की जद में दर्जनों छोटी व बड़ी दुकानें आ रही थीं लेकिन प्रशासन ने छोटी छोटी दुकानों को जेसीबी के जरिए पूरी तरह से तहस नहस कर दिया जबकि बड़ी बड़ी बिल्डिंगों और दुकानदारों के सिर्फ टीनशेड हटाकर उन्हें समय दे दिया गया जिसको लेकर छोटे दुकानदारों में खासा आक्रोश देखने को मिला।