स्टिंग पर विधानसभा में हंगामा,सदन स्थगित

0

देहरादून(उद संवाददाता)। विधानसभा सत्र के तीसरे दिन स्टिंग मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस के सदस्य बेल पर आ गये। जिसके चलते सदन की कार्यवाही स्थिगित करनी पड़ी। तीसरे दिन सदन में सबसे पहले संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डे के पुत्र अंकुर पाण्डेय के आकस्मिक निधनक े चलते शोक प्रस्ताव लेकर आये। शिक्षा मंत्री के पुत्र के निधन पर सदन ने दुख जताया और श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही सदन म ें दूसरा शोक प्रस्ताव भी लाया गया ओर संत सत्यमित्रनन्द महाराज को श्रद्धांजलि दी गयी। सदन में दो मिनट का मौन रखने के बाद कार्यवाही शुरू हुई। इसके बाद सदन में कांग्रेस के तेवर सीएम कार्यालय में भ्रष्टाचार को लेकर काफी तल्ख रहे। कांग्रेस ने समस्त नियमों का निलंबन करते हुए सीएम के करीबियों पर लेनदेन का आरोप लगाया और इस पर चर्चा की मांग की। संसदीय कार्यमंत्री के इस मामले के कोर्ट में होने पर चर्चा नहीं कराई जाने के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों ने हंगामा जारी रखा और संबंधित स्टिंग के पेन ड्राइव को भी दिखाया। सदन शुरू होते ही कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के करीबियों के बीच लेनदेन के वीडियो का मसला उठाते हुए इस पर अविलंब चर्चा की मांग की। इस पर संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने जबाव दिया कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है और ऐसे में इस पर चर्चा नही हो सकती। इसके बावजूद कांग्रेस लगातार चर्चा की मांग पर अड़ी रही। अपनी मांग के समर्थन में उप नेता प्रतिपक्ष करन माहरा ने लेनदेन से संबंधित पेन ड्राइव भी दिखाए। साथ ही कहा कि सदन में इसकी वीडियो दी जा चुकी है। संसदीय कार्यमंत्री ने मदन कौशिक कहा कि सदन नियमों से ही चलेगा। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि यह मामला दूसरा है और न्यायालय में विचाराधीन नहीं है। यह सीएम के करीबियों का स्टिंग है। गतिरोध बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि मामला अगर कोर्ट में है तो चर्चा संभव नहीं। इस पर कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि इस मामले में पीठ को गुमराह किया जा रहा है। मुख्यमंत्री का नाम आने से यह मामला और गंभीर हो जाता है। इसलिए इस पर चर्चा जरूरी है। इस मुद्दे पर सात पक्ष व विपक्ष के सदस्यों के बीच नोक झोंक चलती रही। इस दौरान कांग्रेस विधायक बेल पर पहुंचकर नारेबाजी करते रहे। हंगामा बढ़ता देख विधाानसभा अध्यक्ष ने 12-20 बजे तक के लिए सदन स्थगित कर दिया। इसके बाद 12-20 बजे फिर से सदन की कार्यवाही शुरू हुई और विपक्ष ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया। इससे पूर्व आज सदन में रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने नजूल भूमि और सड़कों का मुद्दा उठाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.