शिक्षा मंत्री के पुत्र की सड़क हादसे में मौत

हादसे में एक अन्य युवक की भी गयी जान, एक गंभीर, बरेली के पास देर रात ट्रक से हुई कार की भिड़ंत

0

गूलरभोज( उद संवादाता)। साथियों के साथ एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने के लिए कार से गोरखपुर जा रहे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के 24 वर्षीय पुत्र अंकुर पांडे की बरेली लखनऊ हाईवे पर मार्ग दुर्घटना में दुखद मौत हो गई। हादसे में अंकुर पांडे के साथ कार में सवार बाजपुर निवासी मुन्ना गिरी ने भी उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि कार में सवार फतेहगढ़ फर्रूखाबाद निवासी ज्ञानेंद्र सिंह पुत्र मातादीन गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में दािखल कराया गया है। बताया जाता है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलने पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जिसने भी घटना के बारे में सुना उसके कदम कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के ग्राम संतोष नगर स्थित आवास की ओर मुड़ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की मध्यरात्रि कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के 24 वर्षीय छोटे पुत्र अंकुर पांडे अपने बाजपुर निवासी 25 वर्षीय साथी मुन्ना गिरी पुत्र रघुनाथ गिरी के भाई के वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मंगलवार की रात्रि करीब 9 बजे घर से वरना कार संख्या यूके 06ए एस-5500 से गोरखपुर के लिए रवाना हुए। अंकुर पांडे कार को खुद चला रहे थे। रात्रि करीब 12 बजे बरेली पहुंचने पर उन्होंने अपने कार चालक को दूसरी कार में बैठा दिया और खुद ही कार को चलाते हुए गोरखपुर की ओर निकल पड़े। रात्रि में करीब 2 बजे उनकी कार जब बरेली से करीब 20 किलोमीटर आगे लखनऊ हाईवे पर पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रक से कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए और कार चला रहे अंकुर पांडे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से कार में सवार गंभीर रूप से घायल मुन्ना गिरी एवं ज्ञानेंद्र सिंह को तत्काल बरेली स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने मुन्ना गिरी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल ज्ञानेंद्र सिंह का उपचार चल रहा हैं। अंकुर पांडे की सड़क हादसे में हुई दुखद मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के समय कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे विधानसभा सत्र के लिए देहरादून में थे वहीं उनकी पत्नी मनविंदर कौर पांडे एवं ज्येष्ठ पुत्र अतुल पांडे भी परिजनों के साथ देहरादून में थे। हादसे की सूचना मिलने पर पांडे के छोटे भाई अमर पांडे एवं तमाम परिजन रात्रि में ही घटनास्थल की ओर रवाना हो गए जहां से सुबह 5 बजे अंकुर पांडे के पार्थिव शरीर को ग्राम संतोष नगर स्थित आवास पर लाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के आवाज पर उमड़ पड़ी जहां उन्होंने अंकुर पांडे के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। करीब 10 बजे कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे देहरादून से कार द्वारा चल कर अपने आवास पर पहुंचे। अंकुर पांडे के शव को देखकर अरविंद पांडे फफक पड़े उनके साथ ही मौके पर मौजूद हजारों लोगों की आंखें भी भर आई। महिलाओं की चीत्कार से वातावरण कराह उठा। हर किसी के जेहन में अंकुर पांडे का हंसता खेलता चेहरा नजर आ रहा था जो आज नियति के कुल कार का शिकार बनकर इस दुनिया से बहुत दूर चला गया था। मौके पर मौजूद हजारों की संख्या में लोगों ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे, उनकी पत्नी मनविंदर कौर पांडे एवं ज्येष्ठ पुत्र अतुल पांडे सहित अन्य परिजनों को सांत्वना दी और प्रभु से असीम को असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.