गाय काटकर फैंकने से भड़के लोग
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। कसाईयों ने एक पालतू गर्भवती गाय चोरी कर ली और उसे काटकर बगीचे में फेंक दिया। इससे भड़के हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने बाग के ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में एएनझा इंटर कालेज की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी फूलवती पत्नी जुगल किशोर ने बताया कि गतरात्रि उसके सरकारी आवास का ताला तोड़कर गाय चोरी कर ली गयी थी। जब उसकी खोजबीन की गयी और झा इण्टर कालेज के बाग में तलाश की तो बाग के ठेकेदार सीर गौटिया निवासी सन्नू खां ने कहा कि इधर कोई जानवर नहीं आया। जिस पर वह अन्यत्र तलाश करने लगे। आज प्रातः जब गाय की खोजबीन की गयी तो झा कालेज के बाग के एक कोने में उनकी गर्भवती दुधारू गाय को कसाईयों ने आम के पेड़ से बांधकर काट रखा था। उसकी आंतें व सिर वहीं पड़ा हुआ था जिसकी पहचान गाय के सींगों व रस्सी से की गयी। महिला ने आरोप लगाया कि बाग के ठेकेदार ने खेड़ा निवासी एक व्यक्ति व अन्य लोगों के साथ मिलकर गाय को काटा है। आज सुबह घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता विपिन शर्मा और पार्षद सुशील यादव और ललित बिष्ट के नेतृत्व में तमाम लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कोतवाल कैलाश भट्ट ने प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। कोतवाल भट्ट ने बताया कि मामले में बाग के ठेकेदार सन्नू खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि बाग के चैकीदार को पूछताछ के लिए हिरासत मे लिया गया है। उधर चिकित्सकों की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मांस की जांच की तथा गाय के मांस को पीएम हाउस पहुंचाया गया।