खैर की लकड़ी और अवैध बंदूकों सहित तस्कर दबोचा
गदरपुर(उद संवाददाता)। मुखबिर की सूचना पर पुलिस एवं एसओजी की टीम ने छापामार एक 20 कुंटल खैर की लकडी, बाईक, दो अवैध बंदूकों एवं कारतूस के साथ एक लकडी तस्कर को पकडने में कामयाबी हासिल की। पकडी गई खैर की लकडी की कीमत अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में एक लाख रूप्ये आंकी गई है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर पुलिस को मुखबिर से ग्राम दलपुरा रोशनपुर में अवैध रूप से लकडी की तस्करी का धंधा चलाये जाने की सूचना प्राप्त हुई। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष जसविन्दर सिंह ने सकैनिया पुलिस चैकी के उपनिरीक्षक बसंत कुमार, सिपाही चंदन सिंह एवं राजेन्द्र बगडवाल के अलावा एसओजी के उपनिरीक्षक भुवन चंद्र जोशी, राजेश पांडे, सिपाही अब्दुल मलिक, मौ. यामीन, बलवंत मनराल, संतोष रावत, किरन मेहता एवं मदन लाल की टीम के साथ ग्राम दलपुरा रोशनपुर में छापामार कर गुरमुख सिंह उर्फ कुक्की पुत्र तरसेम सिंह को धर दबोचा। गुरमुख सिंह उर्फ कुक्की पिछले काफी समय से लकडी की अवैध रूप से तस्करी के धंधे में लगा हुआ था। पुलिस टीम ने गुरमुख सिंह की निशानदेही पर घर के पास झाडियों में छिपाकर रखी गई करीब 20 कुंटल खैर की लकडी के 38 गिल्टे, लकडी चोरी में प्रयुक्त की जाने वाली एक बजाज डिस्कवर बाईक तथा 315 एवं 12 बोर की एक-एक बंदूक के अलावा एक-एक जिन्दा कारतूस भी बरामद किया। पुलिस ने आरोपी गुरमुख सिंह के खिलाफ धारा-379 एवं 411 आईपीसी के अलावा 26 वन अधिनियम एवं धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष जसविन्दर सिंह ने बताया कि पकडी गई खैर की लकडी की कीमत अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में एक लाख रूप्ये है, जिसके बारे में वन विभाग को अवगत करा दिया गया है।