आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

0

नानकमत्ता(उद संवाददाता)। खेत में मेड़ बांध रहे किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है, सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से भी ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया। जानकारी के अनुसार ग्राम नगला निवासी पृथ्वी पाल सिंह राणा पुत्र हरी सिंह राणा आज प्रातः बरसात शुरू होते ही अपनी पत्नी के साथ पानी रोकने के लिए खेत पर मेड बांध रहा था। इसी दौरान बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ उस पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई जिससे वहां हड़कम्प मच गया। उसकी पत्नी यशोदा देवी की चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में किसान को पंथ रत्न चैरिटेबल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, मृतक की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी यशोदा देवी व बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी यशोदा देवी पूर्व प्रधान रह चुकी है। मृतक 3 भाइयों मेे सबसे छोटा था, मृतक का एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं। उधर घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार राधे राम ने उनकी पत्नी को 4लाख का चेक सौंपा। मौके पर तमाम ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.