ठेका कर्मियों ने किया धरना-प्रदर्शन
पंतनगर(उद संवाददाता)। अपने प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन के तहत ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा में सम्मिलित संगठनों के नेतृत्व में प्रशासनिक भवन के पूर्वी द्वार पर एकत्र होकर समस्त महाविद्यालयों के सामने से जुलूस निकाला तथा सभी कार्मिकों से विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने की अपील की। जुलूस प्रौद्योगिक महाविद्यालय से कृषि महाविद्यालय होते हुए प्रशासन भवन के पश्चिमी गेट पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। वहां कर्मियों ने प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष जर्नादन सिंह ने आम सभा में घोषणा की कि 21-22 जून, 2019 तक प्रशासनिक भवन पर ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के समस्त श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और प्रतिनिधि मिलकर धरना देंगे। इसके अलावा समस्त कार्यालयों, महाविद्यालयों, अनुसंधान इकाईयों और विवि फार्म के कार्मिक उपस्थिति स्थल पर 20 मिनट नारेबाजी करंगे।सभा का संचालन कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया। सभा को ओएन गुप्ता, डा- महेन्द्र शर्मा, रविन्द्र चैबे, पतरस, सुरेन्द्र बाल्मीकी, राज पाल सिंह, रूदल प्रसाद, जयनाथ, नागेन्द्र, संगीता, एसएस मिश्रा, जोगेन्दर, रामदरश यादव, रामप्रीत, प्रकाश, मुनेश, कैलाश यादव, नवल कुमार, विजय शंकर दूबे, राकेश सैनी, सुनील भारती आदि ने संबोधित किया। ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा द्वारा कुलपति को दिये गये मांग पत्र में 8 मार्च, 2019 के शासनादेश के कर्मचारियों की श्रेणी के अनुसार दी गयी दरों से पूर्व में दिये जा रहे अतिरिक्त 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी को जोड़कर की दरों का निर्धारण करने, 1 मई, 2003 से पूर्व संविदा कार्मिकों को विश्वविद्यालय स्तर से ही भुगतान करने, विवि पंतनगर में कार्मिकों का नियोजन उपनल के मध्यम से करने, श्रम नियमों के अनुरूप संविदा कार्मिकों को 20 दिन का सवैतनिक अवकाश, चिकित्सा सुविधा के रूप में ईएसआई लागू करने, महिला संविदा कार्मिकों को प्रसूति अवकाश, संविदा कार्मिकों पर लगाया गया मुकदमा वापसी, सविदा कार्मिकों का वेतन प्रत्येक माह की 10 तारीख तक देने, ईपीएफ भविष्य निधि कार्यालय हल्द्वानी में ही जमा कराने, विकल्प पत्र में संशोधन करने, पदनाम पम्प आपरेटर को ग्रेडपे 1900 दिए जाने, प्रक्षेत्र सहायक, लैब व तकनीकी संवर्ग के कार्मिकों की संवर्गीय व्यवस्था, चतुर्थ श्रेणी के कार्मिकों को पदोन्नति वरिष्ठता के आधार पर करने तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सेवा लाभ रिटायमेंट की तिथि को दिये जाने की मांगें शामिल हैं।