महिला सहित दो ने ज्वैलर्स के खिलाफ दी तहरीर
एक ने हजारों की नकदी छीनने और दूसरे ने हड़पने का लगाया आरोप
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। नगर के एक ज्वैलर्स पर महिला सहित दो लोगों ने हजारों रूपये हड़पने व छीन लेने के अलग-अलग आरोप लगाकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। फुलसुंगा निवासी कमल ने आरोप लगाया है कि गत सांय वह घर वापस लौट रहा था मार्ग में ज्वैलर्स अपने दो-तीन अन्य साथियों के साथ अचानक उसके पीछे आया और कहा चुनाव के पश्चात से तेरी ताक में था। इतना कह कर उसने गाली गलौच कर मारपीट शुरू कर दी। कमल का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया तो ज्वैलर्स ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी जेब में रखे 12 हजार रूपये छीन लिये और भाग गया। वहीं ट्रांजिट कैम्प निवासी एक महिला ने इसी ज्वैलर्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति की तबियत खराब होने पर तीन वर्ष पूर्व ज्वैलर्स से 40 हजार रूपये उधार लिये थे। जिसके पश्चात ज्वैलर्स ने दबंगई दिखाकर उसके घर से स्कूटर उठा लिया। करीब 6 माह पश्चात उधार लिया 40 हजार रूपये लौटा दिया गया। जब उससे स्कूटर व चैक मांगा गया तो बहाना बना दिया। कुछ दिन पश्चात ज्वैलर्स ने स्कूटर देने से मना कर दिया साथ ही कहा कि चैक वाशिंग मशीन में धुल गया है। महिला का कहना है कि जब उसने इस सन्दर्भ में अन्य लोगों से बातचीत की तो उक्त ज्वैलर्स विगत रात्रि अपने साथियों के साथ जबरन उसके घर आ घुसा और धमकियां देकर मारपीट करने लगा साथ ही पुत्रियों को अगवा कर ले जाने की भी धमकी दी। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है।