दांत दर्द की दवा लेने गये मरीज की मृत्यु
परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
सितारगंज। डेंटल क्लिनिक के डॉक्टर की लापरवाही से एक ग्रामीण की मौत हो गयी। मृतक के बेटे ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ग्राम खुनसरा निवासी चन्द्र प्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि बीती 13 जून को उनके पिता प्रताप सिंह के दाढ़ में दर्द हुआ तो वह नगर के किच्छा रोड स्थित एक क्लीनिक पर इलाज कराने गए। प्रकाश का आरोप है कि डॉक्टर ने पिता को दवाई देने के बजाय उनकी दाढ़ ही उखाड़ दी। जिसके बाद वह घर चले गए। लेकिन तबियत बिगड़ने पर वह दोबारा डॉक्टर के पास आये तो डॉक्टर ने उन्हें दबाई देकर कहा कि जाओ इससे ठीक हो जाओगे। बताया कि उसके पिता की तबियत फिर भी सही नही हुई। और ज्यादा हालत बिगड़ने लग गई। हालत में सुधार न होने पर 16 जून को वह अपने पिता को भोजीपुरा के राममूर्ति अस्पताल ले गए। जहाँ 17 जून को रात्रि 10 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रकाश ने कोतवाल सुधीर कुमार से आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।