पुलवामा हमले में शामिल सज्जाद और तौसीफ ढेर

जैश ए मोहम्मद से जुड़े थे दोनों आतंकी, मुठभेड़ में एक जवान शहीद

0

श्रीनगर(उद ब्यूरो)। जम्मू- कश्मीर में सुरक्षाबलों को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के कमांडर सज्जाद बट को मार गिराया है। अनंतनाग में सज्जाद के साथ एक और आतंकी तौसीफ अहमद भी मारा गया है। इस दौरान एक सैन्यकर्मी शहीद व तीन अन्य जवान जख्मी भी हुए। सज्जाद बट वही आतंकी है,जिसने 14 फरवरी को लिथपोरा पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर इस्तेमाल हुई इको मारुती कार को खरीद कर वाहन बम बनाने के लिए उपलब्ध कराया था। इस बीच, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पूरे अनंतनाग जिले में अगले आदेश तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी। यहां मिली जानकारी के अनुसार, वागहामा गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना की 3 आरआर और राज्य पुलिस विशेष अभियान दल एसओजी केजवानों ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर घेराबंदी शुरु कर दी। यह घेराबंदी आज तड़के करीब तीन बजे शुरु हुई और करीब चार बजे सुरक्षाबलों ने तलाशी शुरु की। जवानों को अपने ठिकाने की तरफ आते देख आतंकियों ने उन पर फायरिंग करते हुए वहां से भागने काप्रयास किया। लेकिन जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें मुठभेड़ में उलझा लिया। बताया जाता है कि आतंकियों को उनके ठिकाने के भीतर ही घुसकर मारने के प्रयास में चार सैन्यकर्मी सीधे आतंकियों की फायरिंग रेंज में आकर जख्मी हो गए। उन्हें उसी समय उनके साथियों ने वहां से हटाते हुए अस्पताल पहुंचाया,जहां एक सैन्यकर्मी ने दम तोड़ दिया। सुबह आठ बजे के करीब आतंकियों की तरफ से अंतिम गोली चली। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में वहां छिपे दोनों आतंकी मारे गए। आतंकी ठिकाना बना मकान भी मुठभेड़ में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान जैश ए मोहम्मद के सज्जाद अहमद बट पुत्र मोहम्मद मकबूल बट और तौसीफ अहमद पुत्र मोहम्मद अशरफ के रुप में हुई है। दोनों ही मरहामा संगम बीजबेहाड़ा के रहने वाले हैं। मुठभेड़स्थल से भारी मात्रा मे हथियार और गोला बारुद भी मिला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.