राजकीय चिकित्सकों ने किया प्रदर्शन
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। कोलकाता स्थित नीलरतन सरकार अस्पताल में चिकित्सकों से हुई मारपीट के मामले में आज समस्त सरकारी चिकित्सकों ने प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के आहवान पर जिला अस्पताल में प्रदर्शन किया तथा काले फीते बांध कर मरीजों का उपचार किया। संघ के जिलाध्यक्ष डॉ- प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि बंगाल में चिकित्सकों के साथ हुई मारपीट की घटना दुखद है और इसके पश्चात बंगाल की मुख्यमंत्री द्वारा हड़ताल कर रहे चिकित्सकों को धमकाया जा रहा है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण देश में चिकित्सकों की सुरक्षा मजबूत की जाये।जिला चिकित्सालय परिसर में काले फीतें बांध प्रदर्शन करने के पश्चात चिकित्सकों ने रोगियों को देखने का कार्य शुरू किया। इस दौरान डॉ- आरके सिन्हा, डॉ- एनएस चैधरी,डॉ- आरडी भट्ट, डॉ- वाईएस बृजवाल, डॉ- युवराज भट्ट, डॉ- देवाशी मित्तल, डॉ- शिल्पा गुप्ता, डॉ- तनुजा सिन्हा, डॉ- गौरव अग्रवाल, डॉ- गगन मिश्रा, डॉ- राजीव चैहान, डॉ- अजयवीर सिंह, डॉ- भावना टम्टा समेत समस्त चिकित्सक मौजूद थे। डॉ- श्रीवास्तव ने कहा कि यदि बंगाल के आंदोलित चिकित्सकों की मांगे नहीं मानी गयीं तो आंदोलन तेज करने को बाध्य होना पड़ेगा।