निजी अस्पतालों में बंद रही ओपीडी,मरीज परेशान
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। पश्चिम बंगाल में चिकित्सकों पर हुए जानलेवा हमले के खिलाफ आज इंडियन मेडिकल एसोसियशन के आहवान पर सभी निजी चिकित्सालयों में ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से बंद रहीं। निजी चिकित्सकों ने घटना के खिलाफ कलेक्ट्रटे पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने सहित अन्य मांगों का उल्लेख किया गया। आईएमए शाखा अध्यक्ष डॉ- अजय अग्रवाल व सेक्रेटरी डॉ- मनदीप सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल में चिकित्सकों पर हमला शर्मनाक घटना है। इस इससे सम्पूर्ण देश के चिकित्सकों में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी कई बार चिकित्सकों व चिकित्सालयों पर हमले किए जा चुके हैं।जिस कारण चिकित्सकों को उपचार करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान डॉ- सुभाष निगम, डॉ- बीके जोशी, डॉं- एके जैन, डॉं- राजीव सेतिया, डॉं- निमेश गुप्ता, डॉं- विशाल रस्तोगी, डॉं- नीरजा पंत, डॉं- नूतन दर्डा जैन, डॉं- अशोक प्रकाश, डॉं- अभिषेक गुप्ता, डॉं- नितिक बाठला, डॉं- प्रशांत पाठक, डॉं- वीपी गुप्ता, डॉं- रवि फुटेला, डॉं- दीपक रस्तोगी, डॉं- ओपी महाजन, डॉं- सहित तमाम निजी चिकित्सक मौजूद थे।