हजारों नौनिहालों को पिलाई पोलियो खुराक
रूद्रपुर/नानकमत्ता(उद संवाददाता)। विधायक राजकुमार ठुकराल ने जिला अस्पताल में पल्स पोलियों कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने नवजात शिशु को पोलियो की खुराक पिलाते हुए कहा कि हर अभिभावक का दायित्व है कि वह अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिये पांच वर्ष आयु तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो खुराक पिलायें ताकि बच्चा जानलेवा पोलियो रोग से मुक्त हो सके। उन्होंने कहा कि विभागीय टीम द्वारा घर-घर जाकर भी बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जा रही है इसलिये पांच वर्ष आयु तक का कोई भी बच्चा पोलियो खुराक पीने से न छूटे। नोडल अधिकारी आरडी भट्ट ने बताया कि रूद्रपुर शहरी क्षेत्र में 0 से 5 वर्ष तक के 43338 बच्चों को पल्स पोलियों ड्राप पिलाने के लिये 147 बूथ, 30 बूथ सुपरवाईजर, 117 घर-घर की टीमें, 11 ट्रांजिट टीमे और एक मोबाइल टीम बनाई गयी है। मुख्य चिकित्साधिकरी डॉ. शैलजा भट्ट ने बताया कि जनपद में 274286 बच्चों को पोलियों खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिये 1297 बूथ स्थापित किए गये हैं और साथ ही 814 टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो खुराक पिलायेंगी। इस कार्य में विभागीय कर्मियों सहित आंनगबाड़ी कर्मी व आशा कार्यकर्ता भी सहयोग कर रहे हैं। इस दौरान प्रमुख अधीक्षक डॉ. पीडी रैखोलिया, डॉ. मनीष अग्रवाल, डॉ. पीके श्रीवास्तव, डॉ. सुरेन्द्र पपनेजा, डॉ. अजय वीर सिंह, डॉ. अभिषेक शर्मा, रोहित सक्सेना, अशोक सक्सेना, नीरज सक्सेना,नन्दलाल, डॉ. मनु खन्ना, हेमचन्द्र पंत, मनीष श्रीवास्तव, दीपा जोशी, भैरव दत्त, चेतराम, सुभाष, अजय नारायण, आनन्द शर्मा आदि मौजूद थे। नानकमत्ता.भारत देश से पोलियो निस्तारण अभियान के तहत आज नानकमत्ता विधायक डॉú प्रेम सिंह राणा ने अपने आवास ग्राम सरोजा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नौनिहालों को पोलियों की दवा पिलाई व माताओं बहनों को जागरूकता का संदेश देते हुए अभियान को सफल बनाने की अपील की। इस मौके पर पहुँचे उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट द्वारा भी ग्रामीण महिलाओं को अभियान के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी व अभियान से जुड़ी कार्यकत्रियों की सराहना की। इस मौके पर संतोष, सरजीत सिंह, कृपाल सिंह, तारावती, रेखा देवी,मनोहरी देवी, रूचि देवी, सरिता देवी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।