टैम्पो पलटने से महिला की मौत,कई घायल

रूद्रपुर-किच्छा मार्ग पर लालपुर के पास ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। आज प्रातः किच्छा मार्ग पर यात्रियों से भरा टेम्पो आईडिया कालोनी के समीप ओवर टेक करने के दौरान वाहन से टकराकर पलट गया। इस दुर्घटना में टेम्पो में सवार एक महिला यात्री की मौत हो गयी जबकि लगभग एक दर्जन यात्रियों को गम्भीर चोटे आ गयी। जिन्हें उपचार के लिये रूद्रपुर एवं किच्छा निजी चिकित्सालयों में भेजा गया। घटना की सूचना मिलने पर लालपुर चैकी पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। टेम्पो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने निजी चिकित्सालय पहुंचकर मृतका के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी ली और शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्ट मार्टम के लिये भिजवाया।घायलों में कई की हालत चिंता जनक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार रूद्रपुर से टेम्पों संख्या यूके 06 टीए 4348 का चालक करीब एक दर्जन यात्रियों को लेकर किच्छा की ओर रवाना हुआ। टेम्पो जब मार्ग में आईडिया कालोनी के समीप पहुंचा तो चालक ने सामने जाते वाहन से ओवर टेक करने प्रयास किया। इसी दौरान टेम्पों उस वाहन से टकरा गया और सड़क पर जा पलटा। टेम्पों पलटते ही उसमें सवार यात्रियों में चीखपुकार शुरू हो गयी। आसपास मौजूद समाजसेवी सुशील गाबा, जसविन्दर सिंह, प्रदीप आदि अन्य लोग मौके पर आ पहुंचे और उन्होंने घायल यात्रियों को टेम्पों से निकाला जिनमें घायल नबावगंज बरेली निवासी सोमपाल पुत्र अंगनलाल, आजाद नगर ट्रांजिट कैम्प निवासी द्रोपा पत्नी मंगलसेन गंगवार उसके दो पुत्रों अभिषेक व विपिन, विवेकनगर ट्रांजिट कैम्प निवासी मनीष कुमार उसकी पत्नी रेनू देवी व पांच वर्षीय पुत्र आशुतोष, रूद्रपुर निवासी रामलली पत्नी मल्ला प्रसाद उसकी तीन वर्षीय पुत्री अंजली, 60 वर्षीय वृद्धा जगदेई को किच्छा मार्ग स्थित निजी चिकित्सालय ले जाया गया जबकि चार अन्य घायलों पीलीभीत निवासी मंगली प्रसाद, पंकज पुत्र प्रेम सिंह, तुलसी, प्रेम सिंह आदि को उपचार के लिये राजकीय चिकित्सालय किच्छा ले जाया गया। यहां निजी चिकित्सालय में लायी गयी घायल द्रोपा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि उसके दोनों पुत्रों अभिषेक व विपिन की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई हैं। मंगलसेन ने बताया कि उसकी पत्नी व बच्चे बहेड़ी जाने के लिये रूद्रपुर से टेम्पों में सवार हुए थे। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कई घायलों की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें अन्यंत्र रेफर भी किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.