सीएम की घोषणा के दो वर्ष पूरे होने पर बांटी मिठाई

ट्रांजिट कैम्प की सड़क न बनने पर जताया आक्रोश

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा 2 वर्ष पूर्व आज ही के दिन ट्रांजिट कैम्प मुख्य मार्ग के निर्माण कार्य की घोषणा किये जाने पर पूर्व सभासद दिलीप अधिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में लोगों ने मिष्ठान वितरित कर मुख्यमंत्री की झूठी घोषणा पर गहरा रोष जताया। इससे पूर्व दर्जनों लोग विवेक नगर मुख्य मार्ग में स्थित जलभराव के आगे एकत्रित हुए जहां अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा आज से 2 वर्ष पूर्व इसी दिन जेपीएस विद्यालय के में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में ट्रांजिट कैम्प मुख्य मार्ग निर्माण की घोषणा की गयी थी। जिसके पश्चात क्षेत्रवासियों को यह विश्वास हुआ था कि उनकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो जायेगा परन्तु क्षेत्रवासियों का दुर्भाग्य है कि सीएम की घोषणा के आज 2 वर्ष पूर्ण हो जाने के पश्चात भी सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हो पाया। अधिकारी ने कहा कि भले ही क्षेत्र में सड़क नहीं बनी लेकिन मुख्यमंत्री ने इस मार्ग के निर्माण की घोषणा तो की इस खुशी में मिष्ठान वितरित किया गया ताकि सरकार तक यह बात पहुंचे कि क्षेत्रवासी मुख्यमंत्री की घोषणा से आज भी खुश हैं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी कई बार टेण्डर प्रक्रिया शुरू करने व निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ होने की बात वर्षों से कहते आये हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा और अब मेयर भी क्षेत्र वासियों को एक माह के भीतर सड़क का निर्माण कराने का भरोसा दे रहे हैं। जबकि अभी सड़क के दोनों ओर अमृत योजना के तहत नाली निर्माण कराया जाना है जिसके निर्माण में ही कई माह लग जायेंगे। इस दौरान घनश्याम, सुकुमार, करन, अशोक, एमपी मौर्य, नारायण दास, कृष्णपाल, विक्की, प्रेम शंकर, कृष्णपद, रबिन विश्वास, शांति देवी, रेखा देवी, प्र्रेमवती, गीता देवी, छोटी देवी, उमा, रामा, मुन्नी, संध्या आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.