दम्पत्ति पर हत्या का मामला दर्ज
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। ट्रांजिट कैम्प के मोहल्ला ठाकुर नगर में बीते दिनों एक व्यक्ति की हुई संदिग्ध मौत के मामले में मृतक की पत्नी ने दम्पत्ति पर हत्या का आरोप लगाते हुए रपट दर्ज करायी है। दर्ज रपट में पिक्की कुमारी पत्नी स्व- ओमकार गुप्ता निवासी ग्राम बेलाव थाना कलेर, अरवल बिहार हाल निवासी ठाकुर नगर ट्रांजिट कैम्प ने कहा है कि उसका पति ओमकार ठाकुर नगर में निजी मकान में रहते थे तथा सिडकुल स्थित कम्पनी में कार्यरत थे। मकान में महिला तारा देवी अपने पति राममूरत के साथ पिछले पांच वर्ष से किरायेदार के रूप में रहती है। राममूरत भी पति के साथ उसी कम्पनी में काम करता है। पिंक्की का कहना है कि वह अक्सर अपने नवजात बच्चे के साथ पति के पास आती जाती रहती थी। ससुराल में घर की सम्पत्ति देखभाल करने वाला कोई नहीं है। जिस कारण उसे ससुराल के मकान में ही रहना पड़ता है। पिंक्की का आरोप है कि गत 13 जून की प्रातः उसने अपने पति से फोन पर बात की तथा कहा कि बहनोई का कल 10वां क्रियाकर्म है यहां आ जाओ तो पति का कहना था कि पैसों की व्यवस्था करने का प्रयास कर रहा हूं। पिंक्की का कहना है कि कुछ देर पश्चात तारादेवी ने फोन किया कि तुम्हारे पति की तबियत ज्यादा खराब हो गयी है। हॉस्पिटल ले गये हैं। जब उससे बीमारी का पूंछा तो वह अभद्रता पर उतर आयी और फोन बंद कर दिया। पिंक्की का कहना है कि दोपहर तारा देवी ने भाई रितेश को फोन किया और कहा हॉस्पिटल में डॉक्टर ने ओमकार को मृत घोषित किया है। सूचना मिलने पर परिजनों के साथ 14 जून को वह रूद्रपुर पहुंची और पुलिस की सूचना पर पोस्ट मार्टम हाउस गये। पिंक्की का कहना है कि पति के सहयोगी ने पति की जो फोटो भेजी है उससे लगता है कि पति की रॉड से हत्या की गयी साथ ही गला छिला व कटा दिखाई दे रहा है। पिंक्की का कहना है कि किरायेदार तारा देवी व उसके पति राममूरत ने षड़यंत्र रच कर उसके पति की हत्या की है। पुलिस ने घटना की रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।