जनपद में जम्मू कश्मीर जैसे हालत उत्पन्नःबेहड़
रूद्रपुर(उद संवाददाता) । पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने कहा कि जनपद में प्रदेश की डबल इंजन सरकार व जिला प्रशासन ने नजूल से फ्री होल्ड हुये लगभग 350 भूखण्डों को एक बार फिर अवैध घोषित करते हुये उनके विक्रय करने पर रोक लगा दी है, जिसके आदेश सहायक महानिरीक्षक(स्टाम्प) उधम सिंह नगर को भेज दिये गये हैं। श्री बेहड़ ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने नजूल नीति के तहत लम्बे समय से निवासितों को फ्री-होल्ड का तोहफा दिया था परन्तु प्रदेश मे भाजपा की सरकार आते हीं लगातार फ्री-होल्ड की नीतियों के साथ उलटफेर करना शुरू कर दिया था, जिससे तभी से भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी थी। फ्री-होल्ड की स्थिति को जब धरातल पर लाया भी गया तो संशय की स्थिति थी। प्रदेश सरकार ने आधी अधूरी नीति के तहत इसे लागू किया था, जिससे आज जनपद वासियों को यह दिन देखना पड़ रहा है। श्री बेहड़ ने कहा कि आज जिले में जम्मू कश्मीर जैसे हालात उत्पन्न हो गये हैं। संज्ञान में आया है कि जिन लोगों ने 25-75 प्रतिशत तक की रकम राजस्व के रूप में जमा करा दिया है न्यायालय ने उन सभी का पैसा वापस करने के आदेश दे दिये थे, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने शासन से दिशा निर्देश मांगे हैं कि पैसा वापसी के सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही क्या की जानी है। इतने लम्बे समय तक संघर्ष के बाद स्थानीय लोगों को जो उम्मीद की किरण दिखाई दी थी आज वो भी धूमिल हो गयी है। अगर राज्य सरकार द्वारा पैसे वापसी के आदेश दिये जाते हैं तो इस जमीन पर रह रहे लगभग 350 भूखण्ड एक बार फिर से नजूल हो जायेगा। इससे निश्चित रूप से भूखण्ड स्वामियों को आर्थिक मार झेलनी पड़ेगी। श्री बेहड़ ने बताया कि यह मात्रा 350 भूखण्डों की हीं बात नहीं है बल्कि जिले के लिये यह एक ऐसा ज्वलंत मुद्दा है जिस पर कई वर्षों से राजनीति हो रही थी। लम्बे संघर्ष के बाद जब पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इसे लागू किया, जिसे बाद में भाजपा सरकार ने इसमें छेड़छाड़ कर इसमें लगातार बदलाव किये।इसी का नतीजा है कि बमुश्किल धरातल पर आयी इस योजना पर इतना बड़ा संकट आ गया है। श्री बेहड़ ने कहा कि वह समझते थे कि प्रदेश के हित में भाजपा ने जो भी निर्णय लिया है, हो सकता है वह किसी के भले के लिये हो लेकिन आज के हालात को देखकर तो ऐसा लगता है कि आने वाला समय निःसन्देह आम जनमानस के लिये सही नहीं है। श्री बेहड़ ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा लगातार अच्छे दिन के सपने दिखाते आयी है, अब यह कौन से अच्छे दिनों की शुरूआत है यह तो समय हीं बतायेगा। श्री बेहड़ ने कहा कि एक ओर समय-समय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत चुनावी लाभ लेने के लिये घोषणायें करते नजर आये चाहे निगमका चुनाव हो या विधानसभाध् लोक सभा चुनाव हो रूद्रपुर की जनता को नजूल पर बैठे लोगो को मालिकाना हक दिया जायेगा, यह घोषणायें मात्र वोटो के समय तक सीमित रह गई हैं। अभी तक राज्य सरकार ना तो अपनी नजूल नीति बनाकर जनता के बीच लाई और ना ही सुप्रीम कोर्ट में लाकर को फैसला करा पाई।