बिना रजिस्ट्रेशन वाहनों के खिलाफ चला अभियान

दर्जनों वाहनों के चालान व कई सीज

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। आज प्रातः प्रशासनिक, पुलिस एवं एआरटीओ अधिकारियों द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना पंजीकृत दर्जनों वाहनों के चालान किए गये वहीं कई वाहन सीज भी करे गये। एसडीएम मुक्ता मिश्रा, सीओ हिमांशु शाह व एआरटीओ असित कुमार झा की अगुवाई में तमाम विभागीय कर्मचारियों ने नगर के मुख्य चैराहों पर बिना रजिस्ट्रेशन वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जिससे ऐसे सभी वाहन चालकों व स्वामियों में हड़कम्प मच गया जिन्होंने अपने वाहनों का अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था। इंदिरा चैक पर बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे टेम्पो, ई-रिक्शा, ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक, पिकअप, दोपहिया वाहन, डम्पर आदि को पकड़ कर चालान किया गया। जिन वाहन चालकों के पास वाहन सम्बन्धी कागजात नहीं पाये गये उन्हें सीज कर दिया गया। एआरटीओ श्री झा ने बताया कि पूर्व में कई बार सभी वाहन स्वामियों को आगाह किया जा चुका है कि बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी वाहन न चलायें अन्यथा निमानुसार कार्रवाई की जायेगी वहीं सीओ हिमांशु शाह ने बताया कि नगर में कई ऐसे आपराधिक मामले सामने आये हैं जिनमें बिना रजिस्ट्रेशन वाहनोंके इस्तेमाल का होना सामने आया है। उन्होंने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण के लिय बिना रजिस्ट्रेशन वाहनों के खिलाफ पुलिस भी संयुक्त अभियान में शामिल है। अभियान में कोतवाल कैलाश भट्ट, यातायात निरीक्षक मनीष शर्मा सहित कई पुलिस अधिकारी व विभागीय कर्मचारी शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.