बिजली कटौती और पेयजल संकट के खिलाफ गरजे लोग
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। बिजली कटौती व पेयजल संकट के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिला महामंत्री हेमंत साहू के नेतृत्व में विद्युत विभाग व जल संस्थान कार्यालय में नारेबाजी कर विद्युत व पेयजल व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस जिला महामंत्री हेमंत साहू ने कहा कि पूरे हल्द्वानी शहर में लगातार उमस भरी गर्मी में 4 से 5 घंटा कटौती की वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है जबकि सरकार 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का राग अलाप रही है। शहर की दूसरी बड़ी समस्या पेयजल संकट है। कटौती की वजह से पेयजल व्यवस्था और लड़खड़ा गई है। पूर्व पार्षद सीएम पांडे व सामाजिक कार्यकर्ता हृदयेश कुमार, मो- अनीस ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर रोष जताया। इस दौरान सचिन राठौर, रामू भारती, हिमांशु जोशी, शरिक खान, हृदयेश कुमार, किशोर बल्यूटिया, गोपाल मटियाली, आनंद जोशी, चम्पा सक्सेना, संकेत वर्मा, सतीश पाल, मो- अनीस, विनोद कांडपाल, दीपक कुशवाहा, गुलशन कुमार, सीएम पांडे, सरफराज अहमद, संदीप भैसोड़ा आदि मौजूद थे।