छोटा हाथी वाहन में पकड़ा संदिग्ध मांस
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। पुलिस ने एक वाहन की घेराबंदी कर उसकी तलाशी ली तो उस वाहन में कई कुंतल संदिग्ध मांस बरामद किया गया। पुलिस ने मांस और वाहन जब्त कर लिया और कई हजार रूपये जुर्माना वसूला। सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों से जुड़े लोग वहां पहुंचे और उन्होंने वहां हंगामा काटा। फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। आज प्रातः छोटा हाथी वाहन संख्या यूके 06 सीए 8467 किच्छा से रूद्रपुर की ओर जा रहा था कि टोल प्लाजा पर एक पुलिस कर्मी ने उसे रोक लिया और जब उसकी तलाशी ली तो उसमें कई कुंतल मांस भरा हुआ था। पुलिस ने इसकी सूचना किच्छा कोतवाल उमेश मलिक और एसएसआई बीएस बिष्ट को दी। पुलिस वहां पहुंची और उन्होंने वाहन में लदे मांस की जांच चिकित्सक से कराई। चिकित्सकों की टीम ने मांस के सैंपल लिये। वहां पहुंची नगर निगम की टीम ने वाहन चालक पर 25 हजार का जुर्माना लगाया। इसी दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष श्रीकांत राठौर वहां पहुंच गये और हंगामा हो गया। उनका कहना था कि जब स्लाटर हाऊस बंद हैं तो यह मांस कहां पर काटा गया है। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया और मांस अपने कब्जे में लेकर उसे नष्ट करा दिया। बताया जाता है कि यह मांस भाजपा अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के वहीद पहलवान का था जो पूर्व में भी गौकशी में जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।