जनता तक पहुंचायें योजनाओं का शत प्रतिशत लाभः भट्ट
सांसद अजय भट्ट ने सर्किट हाउस में ली अधिकारियों की बैठक, योजनाओं की हुई समीक्षा
हल्द्वानी। नवनिर्वाचित सांसद अजय भट्ट ने गुरूवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुये उनके महकमे द्वारा किये जा रहे कार्यो की गहन समीक्षा की। समीक्षा बैठक में विधायक संजीव आर्य, नवीन दुम्का तथा राम सिह कैड़ा आदि मौजूद थे। सांसद श्री भट्ट ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने तथा जन जन तक पहुंचाने में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की अहम संयुक्त भूमिका है। उन्होने अधिकारियों से कहा कि अपने अनुभवों का समावेश करते हुये जनमानस तक भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की योजनाओ को अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुचाने का कार्य पूरे निष्ठा एवं तत्परता से करें। उन्होने कहा कि समय तेजी से बदल रहा हेै ऐसे मे हर व्यक्ति विकास की ललक लिये हुये है। सडक, बिजली, पानी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा ऐसे आधारभूत आवश्यकतायेें है जिन्हे आम जन तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। श्री भटट ने कहा कि केन्द्र सरकार की अनेकों ऐसी जनकल्याणकारी योजनायें है जिससे हम आम जनमानस को राहत देते हुये उसे विकास की धारा मेें जोड सकते है। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उज्जवला योजना, अटल आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना, कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना के अलावा स्वच्छ भारत मिशन तथा बेटी बचाओ बेटी पढाओ जैसे जनप्रिय कार्यक्रम संचालित है। उन्होने कहा कि जनपद के शतप्रतिशत पात्र लोगो को इन योजनाओं का लाभ पहुचाया जाए। उन्होने कहा कि कई स्थानीय जनसमस्यायें भी है जिन पर अधिकारियों को तुरत कार्यवाही करनी होगी। उन्होनें चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि जनपद में नशे का कारोबार बडी तेजी से बढ रहा है जो कि युवा पीढी के लिए घातक है। नशे का कारोबार करने वालो ने पर्वतीय क्षेत्रोें मे अपनी नेटवर्क चला रखा है। इस नेटवर्क को ध्वस्त करने तथा ऐसे अपराधियों पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस महकमे को पूरी तत्परता तथा नई कार्यशैली से काम करना होगा। उन्होने कहा कि मानसून जल्द ही दस्तक देने जा रहा है, पर्वतीय जनपद होने की वजह से दैवीय आपदा की सम्भावना अधिक बनी रहती है। ऐसे में आपदा से पूर्व एवं बाद के कार्यो को सम्पन्न करने के लिए जिले के आपदा प्रबन्धन तंत्र को अभी से मजबूत एवं क्रियाशील कर लिया जाए। उन्होने कहा कि बरेली रोड तथा उसके सटे कई गांवो मे गन्दा पानी का प्रभाव बना रहता तथा बरसात मे समस्या विकराल हो जाती है जबकि इस समस्या के निदान के लिए काफी समय पहले शासन द्वारा 22 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है, लिहाज सम्बन्धित विभाग गम्भीरता से लेते हुये इस परेशानी से लोगो को निजात दिलाने का काम करें। उन्होने इस बात पर गहरी नाराजगी व्यक्त कि विधायक श्री नवीन दुम्का द्वारा विधायक निधि से सुल्तानगरी क्षेत्र मे पेयजल की छोटी टंकी बनाने के लिए विधायक निधि से चार लाख की निर्गत कर दी गई है बावजूद इस पर जलसंस्थान द्वारा अभी तक कोई भी कारगर कार्यवाही नही की गई। उन्होने अधिशासी अभियन्ता जलसंस्थान विशाल सक्सेना को निर्देश दिये एक सप्ताह के भीतर टंकी का निर्माण कार्य पूरा कर क्षेत्र के लोगों को पेयजल उपलब्ध करायें। ग्रीष्मकाल मे सभी को पेयजल उपलब्ध हो इस जलसंस्थान एवं प्रशासन के अधिकारी सुनिश्चित करे। सांसद ने प्रधानाचार्य डा0 सीपी भैसौड़ा से कहा कि हृदय रोगियों को अपना ईलाज कराने के लिए बाहर जाना पडता है। हृदय रोग व हृदयघात के उपचार के लिए स्थानीय स्तर पर कोई अच्छी व्यवस्था ना होेने पर लोगो को असुविधा होती है, स्थानीय तौर पर लोगों को लाभ मिले इसके लिए प्राचार्य राजकीय मेडिकल कालेज डा0 भेैसोडा को निर्देश देते हुये कहा कि तीन दिन के भीतर मेडिकल कालेज मे कैथ लैब का प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराये ताकि केन्द्र सरकार से वार्ता कर लैब की स्थापना के लिए वित्तीय संसाधन जुटाये जा सकें ।बैठक में जिलाधिकारी श्री विनोद कुमार सुमन ने नवागन्तुक सांसद श्री अजय भटट का स्वागत करते हुये बताया कि जनपद में अनुभवी अधिकारी हैं तथा सभी पूरी तत्परता के साथ विकास कार्यो को क्रियान्वयन करने के लिए तत्पर रहते है। उन्होने बताया कि भारत सरकार की अनेको योजनाओें मे शतप्रतिशत पात्र लोगों को लाभान्वित किया गया है। श्री सुमन ने जनपद के चयनित शतप्रतिशत किसानो को भारत सरकार द्वारा निर्धारित धनराशि उनके खातो के माध्यम से उपलब्ध करा दी गई है। बैठक मे क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य, नवीन दुम्का तथा रामसिह कैडा ने भी क्षेत्र की अनेकों समस्याये सांसद के सम्मुख रखी। बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट,दर्जा राज्यमंत्री मजहर नईम नवाब,उपाध्यक्ष नगरीय परिसीमन प्रकाश हर्बोला के अलावा विजय मनराल,संजय दुम्का, दिनेश खुल्वे, प्रकाश रावत, चन्दन बिष्ट, चतुर सिह बोरा,जिला पंचायत सदस्य प्रकाश गजरौला, के अलावा सीएमओ डा0 भारती राणा,अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, एपीडी संगीता आर्य, पीडी बालकृष्ण, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता,सहायक निदेशक बचत अिखलेश शुक्ला, अधिशासी अभियन्ता विधुत डी के जोशी, संतोष उपाध्याय, विशाल सक्सेना (जल संस्थान) सहायक निदेशक खेल अख्तर अली, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिह, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।