बैंक खातों से उड़ाई गई लाखों की रकम लौटाई

0

रूद्रपुर,उद संवाददाताद्ध। धोखाधड़ी कर विभिन्न लोगों के खातों से उड़ाई गयी लाखांे रूपये की ध्नराशि आज एक कार्यक्रम में डीआईजी ने वापस लौटाई। साथ ही चोरी और गुम हुए दर्जनों मोबाईल भी उनके स्वामियों को सौंपे गये। इसके अलावा पिछले करीब छह माह में लावारिस हालत में मिले देापहिया वाहनो को भी छानबीन के बाद उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया।बता दें साईबर सेल ने आॅन लाईन धेखाध्ड़ी से पीड़ित व्यक्तियों की 2 लाख 72 हजार 353 रूपये की ध्नराशि बरामद की थी। यह ध्नराशि आज पुलिस आॅपिफस में आयोजित कार्यक्रम में डीआईजी अजय जोशी ने भुक्त भोगियों को सौंप दी। डीआईजी अजय जोशी ने खटीमा निवासी पवन कुमार को 97977, दिनेशपुर निवासी मनोज कुमरा को 85998, रूद्रपुर निवासी सुमन देवी को 40 हजार, किच्छा निवासी थान सिंह को 40750 की धन राशि वापस कराई। उक्त लोगों के खाते से सोशल मीडिया के जरिये धेखाध्ड़ी कर नकदी निकाली गयी थी। डीआईजी ने साईबर सेल टीम प्रभारी हिमांशु पंत, कां. चन्दन बिष्ट, ज्योति चैध्री, पूजा मेहरा को 5 हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की। इसी कार्यक्रम में डीआईजी ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर चोरी अथवा गुम हुए दर्जनों मोबाइल भी उनके स्वामियों को सौंपे। ये मोबाइल एसओजी टीम ने बरामद किए थे। डीआईजी ने शक्ति पफार्म निवासी सुमित कुमार, काशीपुर निवासी संजय कुमार, भूरारानी निवासी अर्चना रानी, बगवाड़ा निवासी गोविन्द, रूद्रपुर निवासी गंगासिह रावत, दिनेशपुर निवासी विधन तरपफदार, बिलासपुर निवासी दिपांशू शर्मा, गदरपुर निवासी दीपक कश्यप, रूद्रपुर निवासी ओमप्रकाश बिष्ट, इन्दिरा कालोनी निवासी सागर राजपूत, शक्तिपफार्म निवासी चन्दन विश्वास, दिनेशपुर निवासी तरूण मजूमदार, सुभाष कालोनी निवासी रिहान खान, नानकमत्ता निवासी ज्ञान सिंह, गदरपुर निवासी रंजीत सिंह, बाजपुर निवासी कौशल्या रानी, रूद्रपुर निवासी रवि हालदार, रम्पुरा निवासी प्रेम, किच्छा निवासी प्रियरंजन तिवारी, ट्रांजिट कैम्प निवासी गौरव जोशी, पफरीदपुर बरेली निवासी संजीव कुमार, रूद्रपुर निवासी चरनजीत सिंह, खटीमा निवासी भुवनचंद, रूद्रपुर निवासी सोनू, रूद्रपुर निवासी आकाश गुप्ता, बिसलपुर पीलीभीत निवासी भोजराम, गांध्ी कालोनी निवासी विजेन्द्र कुमार, आवास विकास निवासी अनीस, ठाकुर नगर निवासी अजय राठौर, खेड़ा निवासी अरविन्द कुमार, आईडिया कालोनी निवासी नीरज पाल, केलाखेड़ा निवासी संदीप सिंह को उनके मोबाइल सौंपे। डीआईजी ने एसओजी टीम को पांच हजार रूपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा पिछले करीब छह माह में लावारिस हालत में बरामद किये गये दोपहिया वाहनों को भी डीआईजी ने आज उनके स्वामियों के सुपुर्द किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.