साप्ताहिक हाट बाजार पर पुलिस का पहरा
काशीपुर(उद संवाददाता)। मुरादाबाद रोड पर डिजाइन सेंटर के समीप अनाधिकृत तरीके से लगने वाली साप्ताहिक हाट बाजार पर आज पुलिस का पहरा बैठा दिया गया। सहायक नगर आयुक्त एल एम मिश्रा ने कहा कि यदि हाई कोर्ट के निर्देशों की अनदेखी किया तो दुकानदारों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। ज्ञातव्य है कि मुरादाबाद रोड पर डिजाइन सेंटर के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा के ठीक पीछे एक हाल में पिछले कई वर्षों से अनाधिकृत तरीके से प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगाई जा रही है। इस मामले में पूर्व अधिशासी अधिकारी ओपी सिंह द्वारा हाई कोर्ट में रिट दायर करने पर उच्च न्यायालय द्वारा साप्ताहिक हाट बाजार के रूप में फसलें अतिक्रमण को हटाने के प्रमाण जारी किए गए । कोर्ट के आदेश पर संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशी खुराना के निर्देशानुसार हाल में लगने वाली साप्ताहिक हाट बाजार में ताला जड़ दिया गया। साथ ही वहां नोटिस भी चस्पा कराई गई है। सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि उपरोक्त स्थान पर यदि दोबारा संडे मार्केट लगी तो हाल स्वामी तथा दुकानदारों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। आज रविवार होने की वजह से साप्ताहिक हाट बाजार लगने के अंदेशे के फलस्वरुप एसआई गणेश पांडे के नेतृत्व में मौके पर पीएसी तथा पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया। इस दौरान कर अधीक्षक अजय अष्ट पाल के अलावा टैक्स इंस्पेक्टर संजय मेहरोत्रा तथा महेंद्र बेदी भी मौके पर मौजूद रहे। निगम अधिकारियों ने बताया कि उपरोक्त स्थान पर किसी भी कीमत पर संडे बाजार नहीं लगने दिया जाएगा।