लाखों की रकम डूबने पर व्यवसायी ने ट्रेन से कटकर दी जान

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आज प्रातः ट्रेन से कटकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। उसके पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें 5 लाख रूपए उधार देने के पश्चात वापस न मिलने पर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार आवास विकास निवासी 35वर्षीय सचिन गुप्ता पुत्र स्व. उमेश गुप्ता खाने के टिफिन सप्लाई करने का काम करता था। उसकी दो बेटियां और एक बेटा है और दो भाईयों में बड़ा है। आज प्रातः उसने अशोका लीलैंड के पीछे छतरपुर मार्ग पर काठगोदाम देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कटकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की तो मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया जिसमें लिखा था कि उसने आवास विकास के एक मिष्ठान विक्रेता को 5 लाख रूपए उधार दिये थे जो वापस नहीं दिये जिसके चलते वह पिछले कई दिनों से अवसाद में था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.