लापता आठ पर्वताराहियों में से तीन से हुआ संपर्क,रेस्क्यू अभियान जारी

0

पिथौरागढ़(उद संवाददाता)। नंदा देवी ईस्ट चोटी आरोहण में लापता सात विदेशी और एक भारतीय पर्वतारोही एवलांच में फंस गए थे। खोज व बचाव कार्य में जुटी आइटीबीपी का तीन पर्वतारोहियों से संपर्क हो चुका है। जबकि पांच का अभी पता नहीं चल पा रहा। वहीं वायुसेना और आइटीबीपी की टीम ने आज सुबह हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। हिमालयन रन एंड ट्रैक प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली द्वारा संचालित नंदा देवी ईस्ट अभियान दस मई को नई दिल्ली से रवाना हुआ। इस दल में 12 सदस्य शामिल थे। जिसमें तीन यूके, तीन यूएसए, एक आस्ट्रेलिया का पर्वतारोही, एक भारतीय लाइजन ऑफिसर और चार पोर्टर शामिल थे। मुनस्यारी से भी 16 पोर्टर्स और मजदूर दल का सामान पहुंचाने बेस कैंप तक गए थे। दल 13 मई को मुनस्यारी से नंदा देवी बेस कैंप को रवाना हुआ। 31 मई की सायं साढ़े पांच बजे अभियान प्रायोजित कर रही नई दिल्ली की संस्था ने जिला प्रशासन को विदेशी पर्वतारोहियों और भारतीय लाइजन ऑफिसर के लापता होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही डीएम डॉ. वीके जोगदंडे ने आइटीबीपी, एसडीआरएफ आदि से सम्पर्क कर खोज एवं बचाव कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उत्तराखंड शासन द्वारा हेलीकॉप्टर से भी खोज एवं बचाव कार्य चलाने का निर्णय लिया। हालांकि शनिवार को नंदा देवी क्षेत्र में मौसम खराब था। आइटीबीपी के डीआइजी एपीएस निंबाडिया ने बताया खोज व बचाव को निकली आइटीबीपी टीम को रास्ते में पर्वतारोही दल में शामिल पोर्टर प्रेम लाल ने नंदा देवी में एवलांच आने की जानकारी दी थी। इसके बाद आइटीबीपी की 14वीं वाहिनी के उप कमान अधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू तेज कर दिया गया। शनिवार रात सेटेलाइट फोन के जरिये बेस कैंप-दो में तीन सकुशल ठहरे पर्वतारोहियों से संपर्क भी स्थापित हो गया। सभी से बेस कैंप में ही रुकने को कहा गया है। पांच अन्य पर्वतारोही एवलांच की चपेट पर आए हैं। रविवार सुबह वायुसेना और आइटीबीपी हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू अभियान चलाया। नंदा देवी आरोहण के दौरान लापता सात विदेशी पर्वतारोहियों व एक भारतीय लाइजन ऑफिसर के एवलांच में फंसने की आशंका प्रबल हो गई है। दल के साथ गए पोर्टर ने आइटीबीपी के खोज व बचाव दल को एवलांच की जानकारी दी। आइटीबीपी के डीआइजी एपीएस निंबाडिया ने बताया कि मुनस्यारी से दल में शामिल हुए पोर्टर प्रेम लाल शनिवार को नंदा देवी बेस कैंप से वापस लौटे। इस दौरान रास्ते में आइटीबीपी के खोज व बचाव दल को प्रेम लाल ने बताया कि नंदा देवी में एवलांच आया था। इस एवलांच की चपेट में चार लोग भी आए थे। इससे अधिक जानकारी पोर्टर को भी नहीं है। आइटीबीपी ने 14 वीं वाहिनी के उप कमान अधिकारी सुनील कुमार जो खुद में पर्वतारोही हैं उनके नेतृत्व में टीम भेजी है। वहीं डीएम डॉ. वीके जोगदंडे का कहना है कि एवलांच आने की सूचना मिली है। बावजूद इसके पर्वतारोहियों के उसके चपेट में आने या फंसे होने की स्थिति आइटीबीपी रेस्क्यू टीम के मौके पर पहुंचने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.