महिला पीएसीकर्मी का फूंका पुतला

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। गत 28 मई की प्रातः जिला चिकित्सालय में कवरेज के लिए गये मीडिया कर्मी पर 31वीं वाहिनी महिला पीएसीकर्मी व उसके पति द्वारा की गयी मारपीट की घटना के खिलाफ आज भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय के समक्ष मुख्य मार्ग पर जोरदार प्रदर्शन कर महिला पीएसी कर्मी व उसके पति के पुतले को आग के हवाले किया। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कुमायूं सह सोशल मीडिया प्रभारी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मुशर्रफ उर्फ शकील अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व मौजूद तमाम लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय में महिला पीएसीकर्मी व उसके पति द्वारा कवरेज के लिए आये पत्रकार पर जिस प्रकार हमला किया गया वह लोकतंत्र की परम्पराओं के विपरीत है।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि हमलावर दम्पत्ति के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की गयी तो आंदोलन तेज करने को बाध्य होना पड़ेगा। पुतला फूंकने वालों में शंकर, सोनू, शिवा, बॉबी,राहुल, आसिफ, भूरा, इम्तियाज, लियाकत, मुन्ने खां, शानू, असगर अली, इरशाद, चरन सिंह, पप्पू, रंजीत सिंह, नईम, नदीम, बंटी, आबिद खां, राजकुमार, जावेद खां, शाकिर अली आदि शामिल थे। गौरतलब है कि गत 28मई की प्रातः उत्तरांचल दर्पण के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद धींगरा जिला चिकित्सालय में कवरेज के ेलिए गये थे जहां घायल महिला की फोटो खींचने पर 31वीं वाहिनी पीएसी की महिला कर्मी व उसके पति द्वारा मारपीट की गयी। इस संबंध में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पंतनगर थानाध्यक्ष को घटना की तहरीर सौंपी गयी थी वहीं 31वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक से पत्रकारों के शिष्टमंडल ने मुलाकात कर पूर्ण घटना से अवगत कराया लेकिन अभी तक आरोपी दम्पत्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी जिससे पत्रकार साथियों सहित लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.