हाईस्कूल में अनंता,इण्टर में सताक्षी प्रदेश की टॉपर

0

उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के निदेशक आरके कुंवर ने आज प्रातः हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट का उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षाफल घोषित किया। इस वर्ष के परीक्षाफल में भी प्रदेश भर में छात्राओं का बोलबाला रहा। हाईस्कूल और इण्टर में छात्राएं प्रदेश भर में अव्वल रहीं। हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2019 में 146584 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें 112036 परीथार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल परीक्षाफल 76.43 प्रतिशत रहा। जिसमें बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.47 और बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 70.60 रहा। प्रदेश भर में हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में एसवीएमआईसी नथुआवाला देहरादून की छात्रा अनंता सकलानी टॉपर रही। अनंता ने हाईस्कूल परीक्षा में 500 में से 495 अंक प्राप्त किये और उनका प्रतिशत 99 रहा। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में दूसरे नम्बर पर एसवीएमआईसी आवास विकास ऋषिकेश देहरादून के छात्र अर्पित बर्थवाल रहे। उन्होंने 500 में 493 अंक प्राप्त किये। उनका 98.6 प्रतिशत रहा तथा बालकों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं तीसरे नम्बर पर एसवीएम इंटर कालेज सितारगंज की सुरभि गहतोड़ी रही। सुरभि ने हाईस्कूल में 500 में से 492 अंक प्राप्त किया और उसका प्रतिशत 98.40 रहा। इण्टरमीडिएट परीक्षा में 1226618 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें 98262 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। कुल परीक्षाफल 80.13 रहा। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.79 और बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.29 रहा। इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की टॉपर एसवीएमआईसी चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी की छात्रा सताक्षी तिवारी रही। सताक्षी ने 500 में से 490 अंक प्राप्त किये और उसका कुल प्रतिशत 98 रहा। प्रदेश में इण्टरमीडिएट की परीक्षा में दूसरे स्थान पर एसवीएम इंटर कालेज चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी का छात्र सक्षम रहा। सक्षम के 500 में से 489 अंक आये और उसका कुल प्रतिशत 97.80 रहा। प्रदेश में तीसरा स्थान केएन उप्रेती गवर्नेंट माडर्न इंटर कालेज, पिथौरागढ़ के छात्र हरीश सिंह बोरा रहे। हरीश के 500 में 483 अंक आये और उसका कुल प्रतिशत 96.80 रहा। इस वर्ष की परीक्षा में इण्टरमीडिएट के 26278 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण रहे। जनपद चम्पावत 92.69 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम व हरिद्वार 70प्रतिशत परीक्षाफल के साथ अन्तिम पायदान पर रहा। वहीं हाईस्कूल में 31166 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल परीक्षा में जनपद बागेश्वर 85.99 परीक्षाफल के साथ प्रथम तथा चमोली 70.83 परीक्षाफल के साथ अन्तिम पायदान पर रहा। इस दौरान सचिव नीता तिवारी, अपर सचिव ब्रजमोहन सिंह रावत सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.