नगर निगम बोर्ड की बैठक में बजट सहित कई प्रस्तावों पर चर्चा
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। मेयर रामपाल सिंह की अध्यक्षता में आज नगर निगम सभागार में बोर्ड की बैठक आयोजित हुई जिसमेंवर्ष 2019 -20 के वार्षिक बजट पर विस्तार से चर्चा की गयी और आय बढ़ाने के संसाधनों पर विशेष रूप से चर्चा हुई। बैठक में आउटसोर्स के कर्मचारियों का ठेका जो गत 31मार्च को समाप्त हो गया था आचार संहिता के कारण पुराना ठेका आगामी 30जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया साथ ही कूड़ा शिफ्रिटंग, कुशल मैकेनिक, आईटी एक्सपर्ट, जेसीबी चालक, कवर्ड नाली, ट्रांजिट कैंप, गाबा चैक व गल्ला मंडी में नाली निर्माण कराने पर भी चर्चा की गयी। इसके अतिरिक्त वर्ष 2018-19 में हुए आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। नगर में सफाई व्यवस्था और बेहतर बनाने के लिए 14वें राज्य वित्त आयोग मद से डोर टू डोर कूड़ा संग्रह करने के लिए गीले एवं सूखे कूड़े को अलग अलग उठाने के लिए विभाजित 15 छोटे हाइड्रोलिक वाहन, दो नग हाईड्रोलिक ट्राली क्रय करने पर विचार किया गया। बैठक मेंसफाई व्यवस्था के तहत काम्पैक्टर वाहन द्वारा उठाये जाने वाले 100 नग डिब्बे क्रय करने पर विचार हुआ। स्वच्छता संबंधी कार्यों में योजित पर्यावरण मित्रों व पर्यवक्षकों में आत्मविश्वास जगाने एवं प्रेरित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्मिकों को प्रतिमाह सम्मानित करने पर चर्चा हुई। मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि नगर निगम का चहुंमुखी विकास सभी पार्षदों निगम अधिकारियों व कर्मचारियों के सामूहिक सहयोग से ही संभव है। उन्होंने पार्षदों से आग्रह किया के वे अपने क्षेत्रों की समस्याओं को निगम में प्रस्तुत कर सम्बन्धित अधिकारियों के माध्यम से निस्तारित करायें। यदि किसी समस्या के समाधान में परेशानी आती है तो वह सीधा उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। मेयर रामपाल ने कहा कि नगर को साफ सुथरा बनाने के साथ ही चहुंमुखी विकास करना उनका प्रथम उद्देश्य है। वहीं जनसमस्याओं का समाधान करना भी प्राथमिक कार्य है। समाचार लिखे जाने तक बैठक जारी थी। बैठक प्रारम्भ होने से पूर्व आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी निवासी रूद्रपुर नगर पालिका की पूर्व सभासद पुष्पा देवी के निधन पर शोक व्यक्त कर दो मिनट का मौन रख ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गयी। इस दौरान पार्षद सुरेश गौरी, राजेंद्र निषाद, विधान राय, सुशील मंडल, प्रीती साना, निमित शर्मा, कैलाश राठौर, शिव कुमार गंगवार, मोहन कुमार, किरन राठौर, बबिता बैरागी, सीमा गुप्ता, प्रकाश धामी, जितेंद्र यादव, नाजिम अली, प्रमोद शर्मा, शालू पाल, सायरा बानो, सुनील कुमार, मो. जाहिद, अमित मिश्रा, पुष्पा रानी, पूजा, सुशील यादव, रजनी रावत, मधु शर्मा, इलमा समरीन, सुनीता मुंजाल, मोहन खेड़ा, सुशील चैहान, अम्बर सिंह, श्यामली विश्वास, वीरेंद्र कुमार, बबलू सागर, रीना जग्गा, रमेश कालड़ा, राजेश कुमार, एमएनए जयभारत सिंह, डिप्टी एमएनए रिंकू बिष्ट, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरेंद्र मलिक, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. श्वेता यादव, अधिशासी अभियंता प्रभारी राजेंद्र कुमार, निगम के सहायक लेखाकार पंकज जोशी, कर अधीक्षक महेश पाठक, कर निरीक्षक बीसी रिखाड़ी, सफाई निरीक्षक संजय शर्मा, अमृत विशेषज्ञ अजय बंसल व सार्वजनिक निर्माण लिपिक एमडी पांडे आदि मौजूद थे।