ग्रामीणों ने स्टोन क्रेशर लगने का विरोध किया
सितारगंज। ग्राम चीकाघाट, रसोईयापुर के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर गांव के नजदीक लगने वाले स्टोन क्रेशर का विरोध किया है। इस दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा है। दिए गए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि ग्राम चीकाघाट, रसोइयापुर के निकट एक स्टोन क्रेशर की स्थापना की जा रही है। जहाँ क्रेशर लगने का स्थान चयनित हुआ है। वह गांव के नजदीक है। बताया कि गांव का रास्ता भी संकरा है। व उसके स्थापित होने से गांव वालों का जीना मुश्किल हो जाएगा। एवं पर्यावरण भी दूषित हो जाएगा। बच्चो को स्कूल जाने आने में भी दिक्कते आएंगी और नदी के पास होने से आबादी में बाढ़ आदि का खतरा बना रहेगा। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर स्टोन क्रशर नही लगने देने की मांग की है। इस मौके पर ज्ञापन देने वालो में दलबीर सिंह, हरजीत सिंह, सुखदेव सिंह, चरनजीत सिंह गुरचरण सिंह, ज्ञान सिंह, मेहर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।