पहले चरण से ही हर विधाानसभा में खिलने लगा ‘कमल’
रूद्रपुर। आखिरकार लगभग डेड़ माह के इंतजार के बाद मतपेटियों में कैद प्रत्याशियों का भाग्य खुल ही गया। नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा सीट पर 11अप्रैल को प्रथम चरण में मतदान हुआ था और उसके पश्चात देश भर में सात चरणों का मतदान 19मई को सम्पन्न हुआ और आज 23मई को देश भर में लोकसभा चुनाव के परिणामों के रूझान सुबह से ही सामने आने लगे। जिस प्रकार से शुरूआती दौर में रूझान आये। उससे प्रतीत हो रहा है कि पुनः देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनना तय है। कई लोकसभा सीटों पर तो अप्रत्याशित रूझान आये। नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से एक ओर जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट चुनावी मैदान में थे तो उनके सामने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता हरीश रावत सामने थे। इसके अलावा इस लोकसभा सीट से बसपा के नवनीत अग्रवाल और कैलाश पांडे, ज्योति प्रकाश टम्टा, प्रेम प्रसाद आर्य और सुकुमार विश्वास निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में थे। आज प्रातः 7बजे से ईवीएम मशीनों का पिटारा खुला तो हर क्षेत्र में कमल खिलने लगा। बगवाड़ा मंडी में मतगणना के प्रथम चक्र से ही भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत से जो लीड ली आगे के चरणों में भी लगातार कायम रही। दोपहर तक अजय भट्ट ने डेढ़ लाख वोटों से बढ़त बना ली। जिससे भाजपाई खुशी से झूम उठे। रूद्रपुर विधानसभा के पहले चरण में भाजपा प्रत्याशी को 5248, कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को 1755, बसपा प्रत्याशी को 216, निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति प्रकाश को 6, प्रेम प्रसाद को 5 और सुकुमार विश्वास को 6 मत हासिल हुए। वहीं गदरपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को 5951, कांग्रेस प्रत्याशी को 3085, बसपा प्रत्याशी को 83 मत हासिल हुए। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश को 54, ज्योति को 22, प्रेम को 19 और सुकुमार को 40मत हासिल हुए। किच्छा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी को 6100, कांग्रेस प्रत्याशी को 2644, बसपा प्रत्याशी को 113, निर्दलीय कैलाश को 39, ज्योति को 16, प्रेम को 19 और सुकुमार को 23वोट मिले। बाजपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी को 3937, कांग्रेस प्रत्याशी को 3299, बसपा प्रत्याशी को 180, निर्दलीय कैलाश को 45, ज्योति को 22, प्रेम को 34 और सुकुमार को 20 वोट हासिल हुए। सितारगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को 10204, कांग्रेस प्रत्याशी को 967, बसपा प्रत्याशी को 106, निर्दलीय कैलाश को 25, ज्योति को 8, प्रेम को 14 और सुकुमार को 17 मत हासिल हुए। खटीमा विधानसभासे भाजपा प्रत्याशी को 4115, कांग्रेस प्रत्याशी को 2828, बसपा प्रत्याशी को 54, निर्दलीय कैलाश को 15, ज्योति को 6, प्रेम को 5 और सुकुमार को 13मत हासिल हुए। जसपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को 5233, कांग्रेस प्रत्याशी को 2857, बसपा प्रत्याशी को 411, निर्दलीय कैलाश को 38, ज्योति को 10, प्रेम को 31 और सुकुमार को 27 मत हासिल हुए। काशीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी को 5999, कांग्रेस प्रत्याशी को 1722, बसपा प्रत्याशी को 282, निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश को 30, ज्योति को 11, प्रेम को 22 और सुकुमार को भी 22 मत हासिल हुए। नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को 5129, कांग्रेस प्रत्याशी को 2803, बसपा प्रत्याशी को 832, निर्दलीय कैलाश को 57, ज्योति को 18, प्रेम को 39 और सुकुमार को 34 मत हासिल हुए। भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने प्रथम चक्र से विधानसभावार जो बढ़त बनायी वह अंत तक कायम रही। प्रथम चक्र की बढ़त के बादसे ही भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गयी और उन्होंने ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचना शुरू कर दिया। बगवाड़ा मंडी में मतगणना के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात था। डीएम नीरज खैरवाल और एसएसपी वरिंदर जीत सिंह तमाम आलाधिकारी मौके पर मौजूद थे।