नैनीताल सीट पर टूट गया जातीय गणित का आंकड़ा
हरीश रावत के क्षत्रिय और मुस्लिम गुणा भाग को जनता ने नकारा
रुद्रपुर । चुनाव परिणाम आते ही नैनीताल लोकसभा क्षेत्र की जनता ने यह बता दिया कि मोदी की सुनामी के आगे जातीय गणित के सारे आंकड़े पूरी तरह फेल हो चुके हैं इस लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्टð की रिकॉर्ड मतों से जीत हुई है वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की हार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस चुनाव में मोदी लहर के आगे सारे आंकड़े फेल हो चुके है। बता दें कि नैनीताल लोकसभा सीट के मैदानी क्षेत्र में कुछ विधानसभा सीटों पर मुस्लिम वोटों का अच्छा बोलबाला है। यह कहने में कोई गुरेज नहीं की कांग्रेस मुस्लिम वोट बैंक को अपना मान रही थी और चुनावी समय में यह स्पष्ट भी हो गया था कि मुस्लिम मतों का झुकाव पूरी तरह से कांग्रेस के पक्ष में रहेगा। अब नजर पर्वतीय क्षेत्रों के क्षत्रिय वोटों पर टिकी थी चर्चा थी कि पर्वतीय वोटों में ठाकुर और ब्राह्मणवाद फैलाने की पूरी कोशिश की गई। हालांकि इस चर्चा का कोई प्रमाण नहीं है किंतु भाजपा के कई नेता हरीश रावत समर्थकों पर ब्राह्मण और क्षत्रिय वाद फैलाने का आरोप लगा रहे थे। कारण नैनीताल लोकसभा सीट पर क्षत्रिय वोट अच्छा खासा बताया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो हरीश रावत समर्थक क्षत्रिय और मुस्लिम वोटों के गुणा भाग को लेकर अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे थे किंतु चुनाव के दौरान यह जानकारी मिल चुकी थी कि जनता ने जातिवाद के गणित को पूरी तरह से फेल कर लोगों में मोदी के प्रेस को देखा गया। मतगणना से पहले ही यह बात स्पष्ट हो चुकी थी कि मैदानी क्षेत्र के साथ-साथ पर्वतीय क्षेत्रों में भी मोदी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। एग्जिट पोल का सर्वे पूरी तरह सही साबित रहा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्टð की भारी मतों से जीत हुई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और अब सांसद बन चुके अजय भट्टð इससे पूर्व विजय बहुगुणा और हरीश रावत सरकार के दौरान नेता प्रतिपक्ष भी रहे अजय भट्टð रानीखेत विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते आए हैं। उत्तराखंड राज्य अस्तित्व में आने के बाद कहा जाता था कि अजय भट्टð अगर चुनाव जीते तो भाजपा की सरकार नहीं बनेगी और राज्य गठन के बाद हुए चुनाव में यह सच भी साबित हुआ है।राज्य गठन के बाद हुए 4 बार के चुनाव में अजय भट्टð दो बार चुनाव जीत गए थे किंतु भाजपा सरकार नहीं बना पाई थी पर पहली बार सांसद का चुनाव लड़े अजय भट्टð ने अब सांसद का चुनाव जीतकर इस भ्रम को तोड़ दिया है। अजय भट्टð सांसद का चुनाव भी जीते और दिल्ली में सरकार भी बीजेपी की बनने जा रही है।