सिडकुल में बंद पड़े उद्योगों को राहत
उद्योगों को संकट से उबारने पर भाजपा जिलाध्यक्ष और उद्यमियों ने सीएम का जताया आभार
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अगुवाई में प्रदेश सरकार सिडकुल स्थित उद्योगों के विकास के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। ताकि ऐसे उद्योगों में कार्य करने वाले हजारों श्रमिकों का भविष्य सुरक्षित रह सके। भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने जारी बयान में कहा कि गत दिनों रुद्रपुर स्थित सिडकुल में अनेको उद्योग बन्दी के कगार पर आ गये थे जिसके कारण हजारो श्रमिको की आजीविका पर संकट गहरा गया था। उन्होंने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से वार्ता की। जिसके पश्चात मुख्य मंत्री ने कार्यवाही करते हुए कम्पनियों को पुनः सुचारू कराया और जो सिडकुल में उद्योगों पर संकट गहरा गया था उसका समाधान करवाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश में उद्योगों के विकास के लिये सजग है और वह हमेशा उद्योगों के हित में निर्णय लेते हैं। इस अवसर पर सिडकुल इंटरप्रिन्योर वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष मनोज त्यागी व सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का इस संकट से निदान दिलाने के लिये आभार जताया। साथ ही आशा व्यक्त की कि भविष्य में उद्योगों को बल मिलेगा और उत्तराखंड में उद्योगों का तेजी से विकास होगा। श्री अरोरा ने गत दिनों आयोजित इन्वेस्टर समिट में 16 हजार करोड़ के आये निवेश पर मुख्यमंत्री को बधाई दी। मुख्यमंत्री रावत ने सभी सिडकुल के प्रमुखों को यह सन्देश दिया कि उद्योग श्रमिकों के हित को ध्यान रखते हुए राज्य के विकास एवं प्रदूषण मुक्त उत्तराखंड के संकल्प से कार्य करे ताकि प्रदेश विकास की मुख्यधारा से जुडेघ् एव उत्तराखंड ने पलायन की समस्या खत्म हो। शिव अरोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि प्रदेश तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। आने वाले समय में रोजगार के संसाधन उत्तराखंड में तेजी से बढेगे जिसके लिये मुख्यमंत्री प्रयासरत् हैं। इस दौरान आशुतोष शर्मा, श्रीकर सिन्हा, अजय तिवारी, गजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र पटेल आदि मौजूद थे।