हल्द्वानी/रूद्रपुर। सलड़ी में गत 16मई की रात हत्या के बाद शव को कार के साथ फूंक देने के मामले में पुलिस ने गत दिनों कार के मालिक और घटना के दिन से गायब अवतार सिंह की पत्नी नीलम और उसके मित्र मनीष मिश्रा के खिलाफ अवतार की हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि पुलिस पूछताछ के बाद इस सनसनी खेज मामले का जल्द खुलासा किया जायेगा। अवतार सिंह के पिता गुलजार सिंह और बड़े भाई जगतार सिंह की तहरीर के आधार पर भीमताल पुलिस ने नीलम और मनीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रूद्रपुर स्थित सामिया लेक सिटी निवासी और सिडकुल के लेबर सप्लायर अवतार सिंह को उसकी पत्नी नीलम 16मई को इलाज कराने के लिए एस्सेंट कार के जरिये हल्द्वानी आयी थी जिसके बाद से अवतार गायब हो गया था। अवतार की कार संख्या यूके-06 एएफध्8111 भीमताल थाना क्षेत्र के सलड़ी में रात्रि 8बजे जलती हुई हालत में मिली थी जिसमें एक जली हुई लाश भी मिली थी जो पूर्ण रूप से कंकाल हो चुकी थी और अनुमान ही नहीं लग पा रहा था कि यह लाश किसी महिला की है अथवा पुरूष की। बाद में पुलिस ने लाश के पास से मिले सात नम्बर के जूते के सोल से यह अनुमान लगाया था कि यह लाश किसी पुरूष की है और उसका डीएनए टेस्ट कराया जाना था। अब पुलिस कंकाल का डीएनए टेस्ट करायेगी। पोस्टमार्टम होने के बाद शव का पुरूष होने का खुलासा हुआ लेकिन पोस्टमार्टम के बाद भी परिजनों ने शव प्राप्त नहीं किया। गत दिवस अवतार के पिता गुलजार सिंह और उसके बड़े भाई जगतार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उनकी बहू नीलम ने अपने साथी मनीष मिश्रा के साथ मिलकर अवतार की हत्या की और उसका शव जला दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आज दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस तब से इस मामले में सीसी टीवी फुटेज से मिले सुराग के आधार पर हत्या की कड़ियां जोेड़ रही है। फिलहाल पुलिस ने अवतार की पत्नी नीलम और उसके मित्र मनीष को हिरासत में ले लिया है और माना जा रहा है कि इन दोनों से पूछताछ के बाद ही इस हत्याकांड का खुलासा हो सकता है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.