चोरी की 17 बाइकों सहित 6 दबोचे

0

काशीपुर। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 17 मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं जबकि दो आरोपी फरार हो गये। मामले का खुलासा करने पर एसएसपी वरिंदर जीत सिंह और एएसपी जगदीश चंद ने पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी जगदीश चंद ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान नया ढैला पुल के पास ग्राम भगरवे का मझरा थाना सिविल लाइन रामपुर निवासी सोनू पुत्र छोटेलाल, ग्राम ढकिया गुलाबो काशीपुर निवासी पिंटू पुत्र करन, प्रतापपुरकाशीपुर निवासी मो. फईम उर्फ बत्तू पुत्र मो. मीर और लालढांग नईबस्ती रामनगर निवासी विकास सैनी पुत्र जगदीश सैनी को बिना नम्बर की तीन मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ये मोटरसाइकिलें काशीपुर, जसपुर, दिल्ली से चोरी कर बेची हैं। आरोपियों की निशानदेई पर पुलिस ने पीरूमदारा साल हरीपुरा रामनगर निवासी पारस पुत्र आनंद बल्लभ और काशीपुर आगा थानागंज रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी हारून पुत्र रईस अहमद को 14 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी की 17 मोटरसाइकिलें बरामद कीं जबकि उनके साथी काशीपुर आगा थाना गंज जिला रामपुर निवासी फईम पुत्र हबीब, शिवपुर बैलजुड़ी रामनगर नैनीताल निवासी विकास उर्फ बबलू पांडे पुत्र पूरन चंद पांडे फरार हो गये। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ बैंकों के बाहर, साप्ताहिक बाजार, शादियों के पार्किंग स्थल से मोटरसाइकिल चोरी कर औने पौने दामों पर बेच देते थे। पुलिस सभी का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में सीओ प्रशिक्षु नरेंद्र पंत, एसआई विनोद जोशी, संदीप पिलखवाल, दिनेश बल्लभ, विनोद फर्त्याल, जावेद मलिक, जावेद हसन, कां. कुलदीप सिंह, रमेश कांडपाल, शमीम अहमद, जनरैल सिंह, सुरेंद्र सिंह, मनोज कोली, जगमोहन, कृपाल सिंह,गिरीश कांडपाल, कैलाश तोमक्याल, महेंद्र सिंह शामिल थे। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार और एएसपी ने डेढ़ हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.