संदिग्ध हालत में जहर खाने से पोस्टमैन की मौत
काशीपुर। बेतालघाट के ऊंचाकोट में तैनात पोस्टमैन की जहर खाने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। खबर लिखे जाने तक मौत के कारणों का सही पता नहीं चल सका है। जानकारी के मुताबिक जनपद नैनीताल के बेतालघाट स्थित ग्राम ऊंचाकोट निवासी भुवन चंद्र आर्य 47 वर्ष पुर्त्चनरराम डाक विभाग में पिछले कुछ वर्षों से ऊँचकोट स्थित पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत है। गत शनिवार की सुबह लगभग 6ः00 बजे वह एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गांव से बस में सवार होकर रामनगर के लिए निकले लेकिन रात भर नहीं पहुंचे। उन्होंने चीमा चैराहे के समीप से डाक विभाग के ओवरसियर तुफैल का बाग निवासी शाकिर अली पुत्र रहमत अली के मोबाइल पर फोन कर उन्हें तबीयत खराब होने की सूचना देते हुए अस्पताल में भर्ती कराए जाने की बात कही। ओवरसियर मौके पर पहुंचे तो पोस्टमैन की हालत नाजुक देख उन्होंने रिक्शे से उसे राजकीय चिकित्सालय पहुंचा दिया जहां इलाज के दौरान उसकी कुछ देर में ही मौत हो गई। मृतक के पास से सल्फास की डिबिया मिली है। उसके दो पुत्र तथा एक पुत्री है। उसका बड़ा बेटा हिसार हरियाणा में जॉब करता है जबकि छोटा गांव में पढ़ाई करता है। पुत्री ने इस वर्ष इंटर की परीक्षा दी है। तीनों बच्चे अविवाहित हैं। पत्नी दीपा देवी की लगभग 2 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। फिलहाल पुलिस उनकी मौत के कारणों को तलाश रही है।
विषपान से महिला सहित दो गंभीर
काशीपुर। विषपान से हालत बिगड़ने पर विवाहिता समेत दो और लोगों को देर रात नाजुक हालत में उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया। कुंडेश्वरी निवासी मीनाक्षी 25 वर्ष पत्नी धर्मेंद्र ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त निगल लिया। इसी तरह 25 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति को भी नाजुक हालत में उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया। खबर लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी।