अंधड़ के दौरान छत से गिरकर महिला की मौत
गदरपुर। शुक्रवार की शाम तेज गति से चले अंधड़ की चपेट में आने से छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई महिला की उपचार हेतु ले जाने के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के उपरांत शनिवार को महिला का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब 8 बजे अचानक तेज गति से आए अंधड़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर राह गया। अंधड़ के बीच ग्राम मझरा शीला पावर हाउस कॉलोनी में रहने वाली 65 वर्षीय प्रकाश कौर पत्नी कश्मीर सिंह अपने मकान की छत पर रखे कपड़ों को उठाने के लिए ऊपर गई और जैसे ही कपड़े उठाकर वापस लौटने लगी तभी तेज हवाओं के झोंकों की चपेट में आने से प्रकाश कौर मकान की छत से नीचे गिरी। उसके सिर में गंभीर चोटें आई और वह अचेत हो गई। आनन-फानन में परिजन प्रकाश कौर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने प्रकाश कौर की नाजुक हालत को देखकर जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिजनों द्वारा गंभीर रूप से घायल प्रकाश कौर को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। प्रकाश कौर की मौत होने की सूचना परिजनों को मिली तो उनमें हाहाकार मच गया। ग्राम प्रधान राम किशन रावत सहित भारी संख्या में ग्रामीण उनके आवास पर पहुंच गए गहरा शोक व्यक्त किया। परिजनों ने हादसे की सूचना पुलिस और तहसील प्रशासन को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका प्रकाश कौर के शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के उपरांत दिवंगत प्रकाश कौर का ग्राम मझराशीला श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्रकाश कौर अपने पीछे पति कश्मीर सिंह के अलावा दो पुत्र व दो पुत्रियों को रोते बिलखते छोड़ गई है। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से मृतक प्रकाश कौर के परिजनों को देवीय आपदा मद से आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की मांग की है।