हर्बस आयुर्मेद फार्मास्यूटिकल्स ने लांच किया नया उत्पाद कार्ली कैल

प्रकृतिक रूप से निर्मित कार्लीकैल शरीर के स्वास्थ्य एवं सौन्दर्य के लिये साबित होगा मील का पत्थरःबठला

0

रूद्रपुर। हर्बस आयुर्मेद फार्मास्यूटिकल्स ने गत सायं एक समारोह में अपना नया उत्पाद कैल्शियम के शक्तिशाली पूरक आहार इंडियन्स कार्ली कैल को लांच किया। कम्पनी के एमडी गुलशन कुमार बाठला, साहिल बाठला एवं विशाल हुड़िया ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जिसके पश्चात उन्होंने संयुक्त रूप से नये उत्पाद कार्ली कैल को विधिवत लांच किया। एमडी श्री बठला ने बताया कि करीब पांच वर्ष पूर्व कम्पनी द्वारा अजमोद रस के नाम से एक प्रोडक्ट का निर्माण किया गया था जो गुर्दे की पथरी निकालने, शुगर लेवल, उक्त रक्तचाप, मोटापे को कंट्रोल करने में बहुत कारगर साबित हुआ। इसी प्रकार कम्पनी का नया प्रोडक्ट इंडियन्स कार्लि कैल भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि इंडियन्स कार्ली कैल के निर्माण में गुजरात की ब्राण्डेड दवा निर्माता कम्पनी अगस्टो फार्मूलेशन्स का भी सहयोग लिया गया। स्वास्थ्य संबंधी फूड सप्लीमेंट होने के कारण सभी सुरक्षा संबंधी मानकों का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि नए उत्पाद के निर्माण में उन्हें भांजे सचिन रहेजा, दामाद विशाल हुड़िया व पुत्र साहिल बठला का विशेष योगदान र हा। पुत्र साहिल ने अपने हाईस्कूल परीक्षा के दौरान भी इस प्रोडक्ट को डिजाइन करने में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया। श्री गुलशन ने बताया कि बाजार में मिलने वाले ज्यादातर कैल्शियम उत्पाद में सोडियम का समावेश होता है जो सेवन के दौरान शरीर के अंदर जमा हो जाता है इसलिएसोडियमयुक्त कैल्शियम को डॉक्टर या डाइटिशियन की देखरेख में सेवन की सलाह दी जाती है परन्तु शत प्रतिशत प्राकृतिक समुद्री कोरल ग्रेन द्वारा निर्मित इंडियन्स कार्लीकैल में कैल्शियम कार्बोनेट का समावेश होने के कारण यह शरीर के भीतरी हिस्सों में जमता नहीं तथा अतिशीघ्र घुल जाता है। उन्होंने बताया कि जिम जाने वाले, पुलिस, सेना में भर्ती की तैयारी करने वाले, योग व व्यायाम से जुड़े तथा अधिक शारीरिक परिश्रम करने वाले व्यक्ति भी इस पूरक आहार का सेवन उचित मात्रा में निश्चिन्त होकर कर सकते हैं। श्री बाठला ने बताया कि इंडियन्स कार्लीकैल का सेवन त्वचा को सुंदर और बेदाग बनाता है। साथ ही हड्डियों, दांतों के विकास, कमर, जोड़ों के दर्द, गठिया, आंखों के नीचे काले व भूरे निशानों को दूर करने,गर्भवती महिलाओं व बच्चों को दूध पिलाने वाली माताओं के कैल्शियम लेवल व हार्मोनल सिस्टम को बरकरार रखने का एक मजबूत विकल्प है। उन्होंने बताया कि शारीरिक विकास के समय हड्डियों के घनत्व को बरकरार रखने व मसल्स बनाने वाले आहार में कोरल ग्रेन द्वारा निर्मितकम्पनी पूर्व में अजमोद रस सहित कई उत्पाद मार्केट में कर चुकी है लांच इंडियन्स कार्लीकैल का बहुत बड़ा योगदान माना गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही उत्पाद को माल, बिग बाजार, जिम, ब्यूटी पार्लर, हेल्थ केयर सेंटर, आयुर्वेदिक स्टोरों व मेडिकल स्टोरों पर उपलब्ध कराया जायेगा। इस दौरान श्योर फार क्योर सिडकुल पंतनगर के एमडी धवल प्रकाश, सरन बायोटेक सिडकुल पंतनगर के एमडी नीरज त्यागी, उत्तरांचल दवा व्यवसायी महासंघ के कोषाध्यक्ष समीर चतुर्वेदी, जेबी सिंह, नरेंद्र अरोरा, चंचल जीत सिंह, सतीश अरोरा, साहिल बठला, देवेंद्र सिंह चीमा, डॉ. राकेश चिलाना, डॉ. हरिओम कोली, डॉ. महेंद्र चावला, नरेंद्र सिंह, धरमजीत सिंह, राजीव अनेजा, सचिन रहेजा, डॉ. प्रशांत चैहान, डॉ. विकास, डॉ. नवीन गुप्ता, आशीष बांगा व दिकलेश शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.