कैशियर की मौत के सवाल तलाश रही पुलिस

0

काशीपुर। होटल के कमरे में गोली लगने के कारण हुई कैशियर की मौत अपने पीछे कई ऐसे अनसुलझे सवाल छोड़ गई जिसका जवाब अब तक पुलिस नहीं ढूंढ पाई है। हालांकि मौत से पर्दा हटाने के लिए फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाने के साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने का भी काम शुरू किया गया है। चर्चा है कि कैशियर की मौत में एक युवती का महत्वपूर्ण किरदार है लेकिन वह कौन है पुलिस इसका पता नहीं लगा सकी। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे आज परिजनों के हवाले कर दिया गया। मृतक परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा है। ज्ञातव्य है कि ग्राम कनकपुर तहसील ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी तेजपाल सिंह 28 वर्ष पुत्र वीर सिंह चार भाइयों में सबसे छोटा है। वह ठाकुरद्वारा के शरीफ नगर स्थित प्रथमा बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत था। नित्य की भांति गत प्रातः मोटरसाइकिल संख्या यूपी 21एएसध्1901 पर सवार होकर घर से बैंक के लिए निकला लेकिन बैंक नहीं पहुंचा। शाम लगभग 5 बजे जसपुर रोड स्थित होटल पैराडाइज के द्वितीय तल पर स्थित रूम नंबर 101 में उसकी रत्तफ रंजित लाश पाई गई। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु नरेंद्र पंत तत्काल मौके पर पहुंच गए मौके । पुलिस को घटनास्थल से 315 बोर का एक तमंचा, दो मिस कारतूस तथा एक जीवित कारतूस बरामद हुआ। गोली मृतक के सीने में बाईं ओर लगी। होटल की रजिस्टर में मृतक के नाम की एंट्री पाई गई लेकिन डड्ढूटी पर जाने की बजाय मृतक होटल के कमरे में क्या कर रहा था किससे मिलने आया था, गोली उसने खुद मारी या फिर उसे साजिशन कत्ल किया इन तमाम सवालों का पुलिस के पास अभी तक कोई जवाब नहीं है। मृतक की शादी को लगभग 4 वर्ष हुए हैं। सवा महीने का उसका एक युग नाम का बेटा है। अचानक घटित घटना को लेकर क्षेत्र में तमाम तरह की चर्चाएं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.