महामिलावट वाले सिर्फ अपना हित करना जानते हैं भारत का नहींः मोदी
बक्सर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बक्सर से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार अश्विनी चैबे के लिए आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधियों को जमकर घेरा। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे विरोधी जीत तो सकते नहीं, लेकिन गाली देकर मन की भड़ास निकाल रहे हैं। बिना नाम लिए पीएम ने लालू यादव और उनके परिवार पर भी हमला बोला। पीएम मोदी ने अपनी जीत सुनिश्चित बताते हुए कहा कि विरोधी केंद्र में मजबूत और खिचड़ी सरकार बनाने में लगे थे, लेकिन चैकीदार ने इनके मंसूबे पर पानी फेर दिया है। 10 दिन के बाद 23 मई के नतीजे तय हैं। फिर एकबार मोदी सरकार। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि विजय तो निश्चित है, लेकिन बूंद-बूंद से ही घड़ा भरता है। 19 मई को घर से निकलना है और देश में एक मजबूत सरकार बनाने के लिए वोट देना है। इस विजय को भव्य बनाना हमारा सपना है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ यह तय करने के लिए नहीं है कि कौन सा दल या गठबंधन जीतेगा, बल्कि यह चुनाव तय करेगा 21वीं सदी के अपने बच्चों का भविष्य कैसा हो। उन्होंने कहा कि ये महाविलाट वाले भारत की विकास का एजेंडा बताते नहीं हैं। ये सिर्फ अपना हित करना जानते हैं, भारत का नहीं। जब देश की बात आती है तो हम पहले भारतीय होते हैं, बाद में कुछ और हैं। उन्होंने बिना नाम लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गरीबों के नाम पर वोट मांगे, लेकिन सबसे पहले उन्हें ही भूल गए। इन्होंने हजारों करोड़ों की संपत्ति बना ली है। राजनीति में कब से इतनी सैलरी मिलने लगी कि अरबों-खरबों का मालिक हो जाएं। पीएम ने कहा कि जनता से पैसे लूटकर इन्होंने बंगले बनाए, लाखों की गाड़ियां खरीदी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वर्षों से राजनीति में हूं। गुजरात के सीएम और देश के पीएम पद पर रहा। न तो मैं अपने लिए जीता हूं और न ही अपने रिश्तेदारों के लिए। मेरे लिए तो 130 करोड़ हिंदुस्तानी ही मेरा परिवार है। इन्हीं के लिए जीता हूं और इन्हीं के लिए जीयूंगा।