सड़क हादसे रोकने को बनायें ठोस नीतिःएसएसपी
रूद्रपुर। एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने आज क्राइम बैठक में जनपद भर के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दियेे। उन्होंने कहा कि जनपद में सड़क हादसे की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं इसलिए ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाये जिन स्थानों पर सड़क हादसे अधिक हो रहे हैं और उन स्थानों पर सड़क हादसे रोकने के लिए ठोस नीति बनायी जाये ताकि वाहन चालकों पर अंकुश लगाया जाये ताकि सड़क हादसे न हो सकें। एसएसपी ने कहा कि जनपद भर में तमाम स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे अवश्य लगवाये जायें चाहे वह किसी भी माध्यम से लगें ताकि आपराधिक वारदातों पर नजर रखी जा सके। जनपद मेें चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं उन पर रोक लगायी जाये। नेशनल हाईवे के साइन बोर्ड पर सड़क सुरक्षा के चिन्ह नहीं हैं लिहाजा सभी साइन बोर्डोंपर एनएच के माध्यम से चिन्हित किया जाये। उन्होंने कहा कि जल्द ही अब वाहन चालकों का यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ई चालान किया जायेगा जो सीधा उनके घर पहुंचेगा। अवैध खनन की रोकथाम के ेिलए जनपद में 40 नई चेक पोस्ट बनायी जायेंगी जिनमें 14 चेक पोस्ट जल्द प्रारम्भ होंगी और बाकी चेक पोस्ट के लिए फोर्स की मांग की गयी हैै। उन्होंने कहा कि जनपदभर के थानों, चैकियों आदि में वाहनों की संख्या बहुतायत हो गयी है ऐसे में जिलाधिकारी को पत्र लिख इन वाहनों को खड़ा करने के लिए सात पार्किंग स्थलों की मांग की गयी है। उन्होंने कहा कि पुरानी लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाये। इस दौश्रान एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, एएसपी जगदीश चंद, देवेंद्र पिंचा, सीओ सुरजीत कुमार, कमला बिष्ट, महेश बिंजोला, मनाज ठाकुर, नरेंद्र कुंवर, कोतवाल चंचल शर्मा, कमलेश्ेा भट्ट, उमेश मलिक, अशोक कुमार, मनीष कुमार सहित जनपद भर के अधिकारी थे।