एनएच पर गड्ढों के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण
गदरपुर।राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर जगह-जगह बने गîक्के जानलेवा साबित हो रहे हैं और आए दिन मार्ग दुर्घटनाओं का सिलसिला भी जारी है। राजमार्ग पर बने गîक्कों को बंद किए जाने की मांग को लेकर ग्राम सरदारनगर चक्की में ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को तमाम ग्रामीण एवं दुकानदार ग्राम सरदारनगर चक्की पर एकत्र हुए जहां उन्होंने बहादुर अली के नेतृत्व में शासन- प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क पर जगह-जगह बने गîक्कों को बंद कराए जाने की मांग की। उनका कहना था कि मार्ग पर बने गîक्कों से जहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं, भारी वाहनों के चलने से उड़ने वाली धूल से दुकानदारों का कारोबार भी चैपट हो कर रह गया है। उन्होंने कहा कि नाहल नदी के पुल के दोनों किनारे एवं मजार के सामने से लेकर ग्राम झगड़पुरी तक मार्ग की हालत इस कदर जर्जर हो चुकी है कि अक्सर दुर्घटना होने का भय बना रहता है। कई बार दो पहिया वाहन चालक गîक्कों में फिसल कर चोटिल हो चुके हैं, परंतु शासन-प्रशासन और विभागीय अधिकारी और बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने एक स्वर में राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क पर पर बने गîक्कों को बंद कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग की अनदेखी की गई तो उनके द्वारा तहसील मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। विरोध करने वालों में बहादुर अली, प्रमोद खेड़ा, रामा छाबडा, मोहम्मद रफी, अजय खुराना, विनोद खेड़ा, खलील अहमद, सोमपाल, युसूफ अली, मतलूब, शाहिद, बब्ब्लू, अब्दुल हसन, नसीरुद्दीन, सतनाम दास, बब्बू अली, शहादत, मकसूद, नसीरुद्दीन एवं जुम्मन मियां सहित तमाम ग्रामीण एवं दुकानदार मौजूद थे।