चेक पोस्ट से चोरी बस दिल्ली आनंद विहार से बरामद
पुलिस ने किये दो आरोपी गिरफ्तार, एसएसपी और एसपी ने की इनाम देने की घोषणा
रूद्रपुर। परिवहन विभाग चेक पोस्ट से चोरी की गयी बस दिल्ली स्थित आनंद विहार से पुलिस ने बरामद कर ली। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी और एसपी ने पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने ेबताया कि सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने दी गयी तहरीर में बताया था कि बस संख्या यूपी-14सीटी/9951 गत 6मई को सीज कर दी गयी थी और परिवहन विभाग चेक पोस्ट की संग्रह केंद्र बिलासपुर रोड पर खड़ी की थी जो अगले दिन अज्ञात व्यक्ति ने ेचुरा ली थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। एआरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि इस बस का बृजघाट से गढ़मुक्तेश्वर का परमिट था। चुनाव की वजह से बसें ड्यूटी पर थीं जिसे उक्त लोगों ने मालिक को बिना बताये गाजियाबाद से रूद्रपुर सवारियां बैठा लीं जिसे ेसीज कर दिया गया था। बाद में कंडक्टर व चालक ने मालिक के डर से बस चोरी कर ली थी। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए आनंद विहार बस अड्डा दिल्ली के काउंटर नम्बर 72 से बस बरामद कर ली और इस मामले में ग्राम सोना तहसील सोना जिला गुड़गांव हरियाणा व हाल मोदी कालोनेी हापुड़ निवासी जाकिर पुत्र दुल्ली खां और क्याला हापुड़ निवासी राकिब पुत्र आरिफ को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 और एसपी क्राइम ने 1500 रूपए इनाम देने की घोषणा की। पुलिस टीम में सीओ हिमांशु शाह, कोतवाल कैलाश चंद भट्ट, एसएसआई कमलेश भट्ट, एसआई सतीश चंद कापड़ी, कां. नितिन रौतेला, विजय कार्की शामिल थे।