नशेड़ी पति ने किया पत्नी का गला घोंटकर मारने का प्रयास
चौकी पहुंची पीड़िता तो पुलिस ने दुत्कारा
रूद्रपुर। मोहल्ला रम्पुरा में नशेड़ी पति द्वारा पत्नी का गला दबाकर उसे जान से मारने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पीड़िता किसी तरह बचते हुए जब न्याय की मांग को लेकर चैकी पहुंची तो वहां पुलिसकर्मियों ने भी उसे दुत्कार दिया। पीड़िता ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर अपना उपचार कराया। पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह करीब 11 वर्ष पूर्व हुआ था जिसमें परिजनों द्वारा सामर्थ्य के अनुरूप दान दहेज दिया गया। अब उसके पिता का स्वर्गवास हो चुका है। उसने बताया कि उसका पति पिछले कई वर्षों से नशे का सेवन करता हैै। आयेदिन स्मैक पीता है और शरीर में इंजेक्शन लगाता हैै। इतना ही नहीं वह नशे का कारोबार भी करता है और घर में अपने नशेड़ी साथियों को बुलाकर नशा करता है। पीड़िता ने बताया कि जब उसने पति की इन हरकतों का विरोध किया तोे उसने उससे मारपीट शुरू कर दी। यह सिलसिला पिछले कई वर्षों से चला आ रहा है। वर्तमान में उसके दो बच्चे हैं जिनमें 8 वर्षीय पुत्र 3 वर्षीय पुत्री है। पीड़िता का कहना है कि उसका पति नशे के कारोबार करने एवं चोरी के मामले में पूर्व में जेल भी जा चुका है लेेकिन उसकी हरकतों में कोई सुधार नहीं हो रहा। पति के कोई कार्य न करने से घर में बच्चों का जीवन यापन करना भी दुश्वार हो गया है। वह अपने मायके से मदद लेती है। उसने बताया कि पिछले कुछ माह से बच्चों के पालन पोषण के लिए उसने सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में काम करना शुरू किया। लेकिन पति उसके वेतन पर भी नजर रखने लगा। पीड़िता ने बताया कि पति का स्वयं का मकान है जिसमें एक किरायेदार भी रहता है लेेकिन पति उसे खर्च के लिए कोई पैसे नहीं देता। अब उसका पति मकान बेचने की कोशिश में है। यदि पति ने ऐसा किया तो वह बेघर हो जायेगी और उसकी परेशानियां भी बढ़ जायेंगी। पीड़िता ने बताया कि वह पूर्व में चैकी पहुंचकर पुलिसकर्मियों से न्याय की गुहार लगा चुकी है लेकिन पुलिसकर्मी उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे और चैकी से ही डांट डपटकर भगा देते हैं। इधर उसका नशेड़ी पति धमकियां देते हुए उसे घर से निकाल देने पर आमादा है और साथ्ज्ञ ही धमकी देता है कि यदि घर लौटी तो जान से मार दूंगा। पीड़िता ने बताया कि गत दिवस पति के साथ उसका विवाद हुआ जिसके बाद पति ने उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। काफी देर छटपटाने के बाद किसी तरह वह पति के चंगुल से मुक्त हुई और शोर मचाया जिस पर पति ने उसे छोड़ा। अब उसका व उसके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है साथ ही जानमाल का खतरा भी बना हुआ है। पीड़ित ने बताया कि अब वह न्याय की गुहार के लिए पुलिस के उच्चाधिकारियों के दरबार पहुंचेगी।