अनियंत्रित दुग्ध वाहन खोखे में घुसा
हल्द्वानी। मध्यरात्रि रामपुर मार्ग पर स्थित बेलबाबा मंदिर गेट के समक्ष अनियंत्रित दुग्ध वाहन सड़क किनारे चाय के खोखे में जा घुसा जिससे खोखा पूरी तरह ध्वस्त हो गया वहीं खोखे के आगे लगा विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर ट्रांसपोर्टनगर चैकी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। वाहन चालक मौके से फरार हो गया जबकि क्लीनर को ेेपुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। घटना के समय ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी किसी तरह बच गये। जानकारी के अनुसार रामपुर रोड पर स्थित बेलबाबा मंदिर के समक्ष पुलिसकर्मियों द्वारा मध्यरात्रि वाहनों की चेकिंग की जाती है और पुलिसकर्मी पास के ही चाय के खोखे में बैठते हैं। बताया जाता है कि मध्यरात्रि दुग्ध से भरा वाहन संख्या यूपी 21बीएनध्9415 रूद्रपुर की ओर से तेजी से आता दिखायी दिया। पुलिसकर्मी सड़क पार खड़े थे। अचानक वाहन चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और वाहन बेलबाबा मंदिर गेट के पास स्थित चाय के खोखे में तेजी से जा टकराया। इस दुर्घटना में खोखा पूरी तरह ध्वस्त हो गया वहीं खोखे के आगे लगा विद्युत पोल भी क्ष्तिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर चैकी प्रभारी सुशील कुमार पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जबकि क्लीनर को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि घटना के समय पुलिसकर्मी चाय के खोखे में नहीं बैठे थेे वरना हादसा घटित हो सकता था। विद्युत विभाग की ओर से वाहन चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गयी है जबकि खोखा स्वामी की ओर से कोेई तहरीर नहीं मिली। खोखा स्वामी ने इस दुर्घटना में हजारों रूपए का नुकसान होना बताया है।