108 कर्मियों की हड़ताल जारी

0

रूद्रपुर। आपातकालीन सेवा 108 एवं खुशियों की सवारी के कर्मचारियों ने संगठन के बैनर तले आज 9वें दिन भी देहरादून में अपनी हड़ताल जारी रखी। आज प्रदेश के सभी 13 जनपदों के 13 कर्मचारियों द्वारा धरनास्थल पर क्रमिक अनशन किया गया। अनशनस्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओें ने कहा कि अपनी न्यायोचित मांग को लेकर 108 व केएसएस के कर्मचारी पिछले कई दिनों से ेआंदोलित हैं लेकिन शासन प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। उनका कहना था कि गत 1मई से कैम्प द्वारा राजकीय चिकित्सालय में सेवाएं प्रारम्भ कर दी गयी है। लेकिन उनके द्वारा उन्हें समायोजित नहीं किया जा रहा जिसक शरण उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है और उनके परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं। उन्होंने कहा कि यदिउनके साथ न्याय नहीं किया गया तो वे परिवार सहित आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। इस दौरान प्रदेश भर से आये भारी संख्या में आपातकालीन सेवा कर्मी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.